Jamshedpur : जमशेदपुर के कदमा बाजार में सुबह अचानक आग लग गई. आग लगने से 20 से ज्यादा दुकानों को नुकसान पहुंचा है. इस आग से कदमा बाजार के व्यापारियों का लाखों की नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है आपको बता दें कि कदमा बाजार जहां आग लगी है वहां पर कई दुकानदारों का गोदाम है. चप्पल- जूता, किराना की दुकान, एक वकील का ऑफिस, रेडीमेड गॉर्मेंट्स जैसी कई दुकानें, गोदाम और ऑफिस जलकर खाक हो गए हैं.


खबर लिखे जाने तक नहीं पाया जा सका था आग पर काबू


आग पर काबू पाने की कोशिशें की जा रही है लेकिन समाचार लिखे जाने तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है. बताया जाता है कि आग काफी तेजी से फैल रही है जिसको कंट्रोल करने के लिए अग्निशमन दल के दमकल लगाए गए हैं. अग्निशमन कर्मी काफी मेहनत कर रहे हैं लेकिन अब तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है.


कदमा मछली बाजार के ठीक सामने वाली लाइन में दिखने लगीं लपटें 


बताया जाता है कि कदमा मछली बाजार के ठीक सामने वाली लाइन में अचानक आग की लपटें दिखाई देने लगीं. सुबह 7 बजे के करीब ये हादसा होता देखा गया. जिसके बाद तत्काल दमकल को खबर किया गया. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम भी पहुंची लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका था. आपके लपटें इतनी तेज थी कि उससे काफी एरिया तप रहा था. समाचार लिखे जाने तक आग पर काबू पाने की कोशिश में चल रही है. दुकानों में ज्वलनशील पदार्थ ज्यादा होने के कारण आग परकाबू पाना मुश्किल हो रहा है.पीड़ित रविंद्र सिंह भाटिया ने कहा कि फोन पर दुकान में आग लगने की खबर मिली. आकर जैसे दुकान खोला तो लगा कि मैं खुद जल जाऊंगा. मेरी होजरी और कपड़े की दुकान थी.  पांच से छह लाख रुपये का नुकसान हुआ है. मैं पूरी तरह बर्बाद हो गया हूं. 


ये भी पढ़ें :-Jharkhand News: रामगढ़ में उपचुनाव से ठीक पहले कांग्रेस नेता की गोलियों से भूनकर हत्या, पुलिस ने किया यह दावा