Dumka News: राजकीय श्रावणी मेला 2023 (Shravani Mela) गुरुवार को संपन्न हो गया. दुमका के बासुकीनाथ धाम (Basukinath) में दो महीने तक चलने वाले इस राजकीय मेले में कुल 48,84,000 श्रद्धालुओं ने फ़ौजदारी बाबा को जल अर्पण किए. जिस दौरान 35,355,135 रुपये का चढ़ावा चढ़ाया गया. मेले की शुरुआत 4 जुलाई को हुई थी और 31 अगस्त को संपन्न हुई.
मंदिर को चढ़ावे से 6153 ग्राम चांदी, 38.05 ग्राम सोना, 20 लाख 9 हजार 75 रुपये, दान पेटी से 51 लाख 3 हज़ार 200 रुपये, शीघ्र दर्शनम कूपन से दो करोड़ चौहत्तर लाख सतानवे हज़ार एक सौ रूपये, अन्य स्रोत से चार लाख सत्तर हज़ार एक सौ पैतीस रुपये प्राप्त हुए हैं. वहीं, मंदिर प्रशासन को चांदी के 5 ग्राम और 10 ग्राम के सिक्के की बिक्री से दो लाख एकहत्तर हज़ार दो रुपये जबकि कपड़ा बिक्री से तीन हज़ार पचीस रुपये प्राप्त हुए है.
अड़तीस लाख कावड़ियों ने किया जलार्पण
जलार्पण करने वाले कावड़ियों की बात करें तो कुल अड़तीस लाख आठ हज़ार पांच सौ चौसठ कावड़ियों में से सामान्य रूप से जलार्पण करने वाले 28 लाख 97 हज़ार 7 सौ 87 रहे. वहीं शीघ्र दर्शनम करने वाले 91 हज़ार 657, डाक बम 8564 जबकि जलार्पण काउंटर के माध्यम से जलार्पण करने वालों की संख्या 8 लाख 10 हज़ार 556 रही.
24 हज़ार से ज्यादा बिछड़ों को मिलाया गया
सरकारी टेंट सिटी और आवासन केंद्र में 3 लाख 12 हज़ार 990 कवड़ियों ने विश्राम करने का लाभ उठाया. वहीं मेले में अपनों से बिछड़े 24 हज़ार 672 श्रद्धालुओं को मिलाया गया जबकि 80 श्रद्धालुओं को सूचना कर्मियों ने उनके घर पहुंचाया है. इस दौरान कांवड़ियों के साथ आए 32 हज़ार 657 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई गई.
पुलिस उपनिरीक्षक ने मेले के सफल आयोजन पर जताया संतोष
श्रावण मेले की समाप्ति के बाद पुलिस उप महानिरीक्षक सुदर्शन मंडल ने कहा कि सभी के सहयोग से राजकीय श्रावणी मेला-2023 का सफलतापूर्वक आयोजन किया जा सका. सभी ने अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी तत्परता से किया. इस बीच, उपायुक्त ए दोड्डे ने कहा कि राज्य सरकार, मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव को धन्यवाद देता हूं जिनके मार्गदर्शन से श्रद्धालुओं के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की जा सकीं.
सभी के सहयोग से मिली सफलता- एसपी
पुलिस अधीक्षक पीताम्बर सिंह खेरवार ने कहा कि सभी प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारी और सुरक्षा बल के जवानों ने आपस में समन्वय बनाकर मेले के सफल आयोजन में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. इसके लिए उनका आभार जताता हूं. उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग से इतने बड़े मेला का सफलतापूर्वक आयोजन किया जा सका है.