Jharkhand Women Workers Rescued From Tamil Nadu: झारखंड (Jharkhand) के चाईबासा (Chaibasa) के सोनुवा प्रखंड की 6 युवतियों को तमिलनाडु (Tamil Nadu) से छुड़ाकर मंगलवार को सुरक्षित उनके घर पहुंचाया गया. इन युवतियों को तमिलनाडु में जबरन रोका गया था. युवतियों की वापसी से इनके परिजन बेहद खुश हैं. झारखंड सरकार (Jharkhand Government) के प्रवक्ता ने बताया कि तमिडनाडु में फंसी इन लड़कियों की वापसी का पूरा इंतजाम राज्य सरकार की तरफ से किया गया. उन्होंने बताया कि ये सभी युवतियां एक मिल में बन्नारी स्पिनिंग मिल्स लिमिटेड, तमिलनाडु में धागा बनाने का काम करने गई थीं. उन्होंने बताया कि सभी के पारिश्रमिक का कुल 36,000 रुपये बकाया था जिसका तमिलनाडु सरकार से संपर्क करके उन्हें भुगतान कराया गया है.


युवतियों ने राज्य सरकार से मांगी थी मदद
प्रवक्ता ने बताया कि इस कार्य में राज्य सरकार की तरफ से शुरू किए गए 'सेफ एंड रिस्पॉन्सिबल माइग्रेशन सेंटर', चाईबासा एवं राज्य प्रवासी नियंत्रण कक्ष का महत्वपूर्ण योगदान रहा. उन्होंने बताया कि इन युवतियों को एक ठेकेदार के जरिए तमिलनाडु के तिरुपुर स्थित बन्नारी अम्मन स्पिनिंग मिल में काम दिलाया गया था. उन्होंने बताया कि जब तीन-चार माह बाद युवतियां घर लौटने लगीं तो ठेकेदार ने पैसे की मांग करके उन्हें रोक दिया जिसके बाद युवतियों ने राज्य सरकार से मदद मांगी.


सभी युवतियों के सकुशल वापस लाया गया
झारखंड सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि इसके बाद राज्य सरकार के निर्देश पर सभी युवतियों को तमिडनाडु में उनके मिल से उनके घर मंगलवार को सकुशल वापस लाया गया जिससे उनके परिजनों में भारी प्रसन्नता है.


ये भी पढ़ें: 


Jharkhand: विवाद के बाद जामताड़ा के स्कूलों की तरफ से रविवार की छुट्टी को लेकर कही गई बड़ी बात, जानें बड़ा अपडेट


Presidential Election 2022: कांग्रेस नेता बोले 'भारत की बुरी फिलोसोफी का प्रतिनिधित्व करती हैं द्रौपदी मुर्मू', BJP ने किया पलटवार