Sita Soren Attack On Hemant Soren: झारखंड के पूर्व सीएम चंपाई सोरेन बीजेपी में शामिल हो गए हैं. इस मौके पर रांची में आयोजित कार्यक्रम में बीजेपी नेता सीता सोरेन ने JMM पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को घेरते हुए कहा कि वो तीर-धनुष को अपनी जागीर समझते हैं और लोगों को डराने के लिए इसका इस्तेमाल कर रहे हैं.


सीता सोरेन झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की भाभी हैं. उन्होंने लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी का दामन थाम लिया था. रांची में चंपाई सोरेन के लिए आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा, ''आप सभी जानते हैं कि झारखंड के मुख्यमंत्री खुद को शेर समझते हैं, वे तीर धनुष (झामुमो का चुनाव चिन्ह) को अपनी जागीर समझ लिया.''






बीजेपी नेता ने हमला बोलते हुए आगे कहा, ''उन्हें नहीं पता कि वो जो तीर-धनुष मेरे पति स्वर्गीय दुर्गा सोरेन का था, और उन्होंने (हेमंत सोरेन) इसे कब्जा कर लिया. उस तीर-धनुष के माध्यम से आप लोगों, गरीबों, असहाय, मजदूरों और धरती पुत्रों को सुरक्षा करने के लिए नहीं सिर्फ डराने के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं. 


उन्होंने वहां उपस्थित लोगों से सवाल के लहजे में पूछा, ''बहनों भाइयों हेमंत सोरेन तीर-धनुष का इसका इस्तेमाल डराने के लिए कर रहे हैं या नहीं. आप लोग इसका जवाब दीजिए. ये तीर धनुष अब उनके हाथों में शोभा नहीं दे रहा है. ये जिनके हाथों में होना चाहिए था, वो अब इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन अब जहां होना चाहिए वहां तीर-धनुष आ गया है.''


केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता शिवराज सिंह चौहान ने रांची में एक कार्यक्रम में पूर्व झामुमो नेता चंपई सोरेन का बीजेपी में स्वागत किया. इस मौके पर उन्होंने कहा, ''मैं भारतीय जनता पार्टी के परिवार में आज सम्मिलत हो रहे झारखंड के वरिष्ठ नेता, जिन्होंने झारखंड के निर्माण के लिए अपनी जिंदगी और जवानी कुर्बान कर दी.


उन्होंने आगे कहा कि उन जैसे कार्यकर्ताओं के परिश्रम का परिणाम है कि अटल बिहारी वाजपेयी जी ने झारखंड का निर्माण किया. ऐसे नेता चंपाई सोरेन और उनके साथियों का बीजेपी के परिवार में हृदय से स्वागत करता हूं, अभिनंदन करता हूं.


ये भी पढ़ें: Jharkhand Election: बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे चंपाई सोरेन के बेटे बाबूलाल सोरेन? खुद दिया जवाब