Jharkhand News: 'भ्रष्टाचार और अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए...', सीता सोरेन का इंडिया गठबंधन पर हमला
Sita Soren on Ulgulan Rally: बीजेपी नेता सीता सोरेन ने आरोप लगाते हुए कहा कि करीब पांच साल से ज्यादा समय तक झारखंड में हेमंत सोरेन क़ी सरकार रही लेकिन राज्य में कोई विकास का कार्य नहीं हो पाया.
Jharkhand Lok Sabha Elections: झारखंड में रांची के प्रभात तारा मैदान में 'इंडिया' गठबंधन की ओर से आयोजित उलगुलान' न्याय महारैली' को लेकर दुमका से बीजेपी प्रत्याशी सीता सोरेन ने निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि राज्य में किए गए भ्रष्टाचार और अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए 'न्याय उलगुलान' महारैली का आयोजन किया गया है. सीता सोरेन ने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर भी सवाल खड़े किए.
दुमका से बीजेपी की उम्मीदवार सीता सोरेन ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इंडिया गठबंधन के 'उलगुलान न्याय रैली' के आयोजन को लेकर कहा कि भगवान बिरसा ने अंग्रेजों को भगाने के लिए संघर्ष किया था. जिस तरह से यहां हेमंत सोरेन पार्ट 2 की सरकार चल रही है, वो महारैली के माध्यम से सिर्फ अपनी नाकामियों को छिपा रहे हैं.
हेमंत सोरेन की सरकार ने कोई काम नहीं किया- सीता सोरेन
बीजेपी नेता सीता सोरेन ने झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि करीब पांच साल से ज्यादा समय तक हेमंत सोरेन क़ी सरकार रही लेकिन राज्य में कोई विकास का कार्य नहीं हो पाया. राज्य के गरीब आदिवासियों क़ी जमीन लूट ली गई. जिस तरह से यहां हुए भ्रष्टाचार में नेताओं को जेल जाना पड़ा. अपनी सच्चाई वे लोग जाहिर नहीं कर पा रहे हैं. इस तरह की सभा दिल्ली में भी की गई थी और आज इस तरह की सभा झारखंड में भी आयोजित हुई.
पीएम मोदी की ही सरकार बनेगी- सीता सोरेन
दुमका से बीजेपी की उम्मीदवार सीता सोरेन ने कहा आज चुनाव के दौरान जनता पूछना चाहती है कि यहां विकास का क्या काम हुआ है? ऐसी स्थिति में वे लोग जनता को सबूत देना चाह रहे हैं कि हमलोगों ने कुछ भी गलत नहीं किया है और हमें न्याय चाहिए. देश की जनता आज देख रही है कि पीएम मोदी के राज में कितना विकास हुआ है. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि आने वाले समय मे पीएम मोदी की ही सरकार बनेगी.
'इंडिया गठबंधन के नेता जनता को बेवकूफ बना रहे'
सीता सोरेन ने इंडिया गठबंधन पर हमला बोलते हुए कहा कि ये लोग विचलित हो चुके हैं. जैसा हमलोग देख पा रहे है कि झारखंड आंदोलन को भी ये लोग पूर्व मे बेचने का काम किया है. वर्तमान में जेएमएम बेच रही है और कांग्रेस खरीद रही है. अगर बीजेपी की सरकार केंद्र में नहीं रहती तो आज झारखंड अलग राज्य बनता भी नहीं. जनता को बेवकूफ बनाने का बहुत बड़ा मंच इनलोगों ने तैयार किया है और ये होर्डिंग्स-बैनर और पोस्टर्स से सजा हुआ मंच पूरी तरह कालाधन से है. झारखंड से लुटा हुआ धन है जो सीधे तौर पर हमलोगों को दिखाई दे रहा है.
ये भी पढ़ें:
कांग्रेस ने सुबोध कांत सहाय की बेटी को रांची से दिया टिकट, निशिकांत दुबे के खिलाफ बदला उम्मीदवार