Ranchi News: झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन (Hemant Soren) की भाभी सीता सोरेन (Sita Soren) ने बीजेपी ज्वाइन कर लिया है. दुमका सीट से प्रत्याशी घोषित किए जाने के बाद वह रांची में बीजेपी के मुख्यालय पहुंची. यहां उन्होंने मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए गुरुवार को कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) ‘‘अपने सिद्धांतों से भटक गई है और भ्रष्टाचार में लिप्त है’’ और झारखंड का विकास केवल पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की विचारधारा के जरिए ही संभव हो सकता है.
सीता सोरेन ने दावा किया कि बीजेपी झारखंड की सभी 14 लोकसभा सीट पर जीत हासिल करेगी और ‘अबकी बार 400 पार’ के अपने लक्ष्य को हासिल करेगी. सीता सोरेन 19 मार्च को बीजेपी में शामिल हुई थीं.
दलालों के हाथ में जेएमएम - सीता सोरेन
सीता सोरेन ने कहा, ‘‘ जब तक मेरे पति दुर्गा सोरेन (अब दिवंगत) पार्टी में थे जेएमएम सही दिशा में जा रही थी लेकिन अब वह अपने सिद्धांतों और नीतियों से भटक गई है. जेएमएम अब दलालों के हाथों में है और भ्रष्टाचार में लिप्त है.’’
पति को नहीं मिला सम्मान - सीता सोरेन
सीता सोरेन ने दावा किया कि उनके पति ने झारखंड आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी लेकिन उन्हें उचित सम्मान नहीं दिया गया. उन्होंने कहा, ‘‘मेरे पति की मौत अब भी एक रहस्य है. मैंने उनकी मौत के मामले की लगातार जांच की मांग की लेकिन उस पर ध्यान नहीं दिया गया.’’
बीजेपी ने दी है बड़ी जिम्मेदारी - सीता सोरेन
तीन बार की विधायक और पार्टी प्रमुख शिबू सोरेन की बड़ी पुत्रवधू सीता ने 2009 में अपने पति दुर्गा सोरेन के निधन के बाद से उन्हें जेएमएम में ‘अलग-थलग’ किए जाने तथा ‘अनदेखी’ किए जाने का आरोप लगाया था और वह कुछ दिन पूर्व नयी दिल्ली में भाजपा में शामिल हो गई थीं. बीजेपी ने उन्हें दुमका लोकसभा क्षेत्र से उम्मीदवार घोषित किया है. सीता सोरेन ने कहा कि बीजेपी ने उन्हें बड़ी जिम्मेदारी दी है.
जीत को लेकर आश्वस्त सीता सोरेन
सीता सोरेन ने कहा, ''मुझे पार्टी में शामिल करके एक अवसर प्रदान करने के लिए मैं पीएम नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह के प्रति आभार व्यक्त करती हूं.’’ यह पूछे जाने पर कि पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दुमका सीट से चुनाव लड़ सकते हैं सीता सोरेन ने कहा, ''चाहे कोई भी चुनाव लड़े उस सीट से मेरी जीत तय है. झारखंड में सभी 14 सीट पर कमल खिलेगा और यह मेरा वादा है.’’
ये भी पढ़ें- झारखंड में बड़ी सियासी हलचल, पांच बार के सांसद राम टहल चौधरी ने थामा 'हाथ'