सीता सोरेन ने पति की मौत की जांच को लेकर फिर उठाई मांग, JMM पर लगाए ये आरोप
Jharkhand Durga Soren Death News: झारखंड में बीजेपी नेता सीता सोरेन ने कहा कि मेरे पति दुर्गा सोरेन की मौत की जांच होनी चाहिए. उनकी मौत संदेहास्पद स्थिति में हुई थी.
Sita Soren on Durga Soren Death: लोकसभा चुनाव से ठीक पहले झारखंड की सियासत में झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) के अध्यक्ष शिबू सोरेन के बड़े बेटे दिवंगत दुर्गा सोरेन के निधन का मामला सुर्खियों में है. करीब 14 साल बाद झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की भाभी सीता सोरेन ने अपने पति की मौत की जांच की मांग की है. बीजेपी में शामिल होने के बाद सीता सोरेन ने पति दुर्गा सोरेन की मौत की उच्चस्तरीय जांच कराए जाने की मांग की है.
बीजेपी नेता सीता सोरेन ने कहा, "मैं दुर्गा सोरेन की मौत की जांच की मांग करती हूं. उनकी मौत संदेहास्पद स्थिति में हुई है, मैंने JMM में रहकर यह मुद्दा कई बार उठाया लेकिन वहां हमारी बातों को टाल दिया जाता था.''
सीता सोरेन ने की पति की मौत की जांच की मांग
बीजेपी नेता सीता सोरेन ने आगे कहा, ''हम उनकी मृत्यु की जांच की मांग कर रहे हैं. उनकी मौत का मुद्दा कई बार उठाया लेकिन वहां पर मेरी बात को टाल दिया जाता था. अब बीजेपी में आई हूं तो बोल सकती हूं कि उनकी मौत की जांच होनी चाहिए. जांच होगी तो मौत की वजह का पता चल जाएगा. एक बार कम से कम जांच तो हो.'' बता दें कि साल 2009 में झारखंड के बोकारो स्थित आवास पर दुर्गा सोरेन का निधन हो गया था.
#WATCH दुमका, झारखंड: भाजपा नेता सीता सोरेन ने कहा, "मैं दुर्गा सोरेन की मृत्यु की जांच की मांग करती हूं। उनकी मौत संदेहास्पद स्थिति में हुई है, मैंने JMM में रहकर यह मुद्दा कई बार उठाया लेकिन वहां हमारी बातों को टाल दिया जाता था। हम उनकी मृत्यु की जांच की मांग कर रहे हैं। आने… pic.twitter.com/a9XgdnFOlN
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 5, 2024
लोकसभा चुनाव को लेकर क्या बोलीं सीता सोरेन?
बीजेपी नेता सीता सोरेन ने लोकसभा चुनाव में सभी सीटों पर अपनी पार्टी की जीत का दावा किया है. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में हमारी सरकार बन रही है. 14 की 14 लोकसभा सीटें हम जीतेंगे. झारखंड में आने वाले दिनों में परीक्षा लीक समेत कई सारी चीजों की जांच कराई जाएगी. उनके चेहरे पर से नकाब उठना चाहिए. देश की पूरी जनता बीजेपी के साथ है. हम जीतने जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Jharkhand Lok Sabha Election: हेमंत सोरेन भाभी सीता सोरेन के खिलाफ नहीं लड़ेंगे लोकसभा चुनाव, JMM ने किसे दिया टिकट?