Jharkhand: सीता सोरेन ने की पति की मौत की जांच की मांग, ननद अंजनी सोरेन ने उठाए सवाल
Anjani Soren on Sita Soren: जेएमएम में इन दिनों पारिवारिक लड़ाई सार्वजनिक हो गई है. वह तब जब शिबू सोरेन की बहू ने जेएमएम का दामन छोड़कर बीजेपी ज्वाइन कर ली और दुमका सीट से चुनाव लड़ रही हैं.
Jharkhand News: जेएमएम संस्थापक शिबू सोरेन (Shibu Soren) की बहू सीता सोरेन ने अपने पति दुर्गा सोरेन (Durga Sone) की मौत की उच्च-स्तरीय जांच की मांग की. जिसकी टाइमिंग को लेकर शिबू सोरेन की बेटी अंजनी सोरेन (Anjani Soren) ने सवाल उठाया है. अंजनी से सवाल किया है कि सीता ने यह मुद्दा अब क्यों उठाया है और वह पहले क्यों चुप रहीं. सीता सोरेन ने बीजेपी ज्वाइन करने के बाद जेएमएम पर उन्हें अलग-थलग करने के आरोप लगाए थे और साथ ही पति की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत की जांच की मांग की थी.
अंजनी सोरेन ने कहा कि वह किसी पर भी आरोप लगाने के लिए आजाद हैं लेकिन वह इस मुद्दे को अब क्यों उठा रही हं और दुर्गा सोरेन की मौत के वक्त उन्होंने कुछ क्यों नहीं कहा. अंजनी जेएमएम की ओडिशा यूनिट की अध्यक्ष हैं. वह मयूरभंज लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने वाली हैं. अंजनी ने कहा कि हम दुमका सीट को पारिवारिक मुद्दा नहीं बनाएंगे लेकिन जेएमएम दुमका से अपना प्रत्याशी उतारेगी क्योंकि यह हमारी परंपरागत सीट है. बता दें कि सीता सोरेन को बीजेपी ने दुमका से ही टिकट दिया है.
चर्चा है कि जेएमएम दुमका सीट से हेमंत सोरेन को खड़ा कर सकती है जो कि फिलहाल ईडी की हिरासत में हैं. उन्हें 31 जनवरी को जमीन घोटाला मामले में ईडी ने गिरफ्तार किया था. उन्होंने गिरफ्तारी से पहले सीएम पद से इस्तीफा दे दिया था. उधर, सीता सोरेन ने आरोप लगाया कि हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने भी उनका अपमान किया. सीता ने कहा, ''मेरे पति दुर्गा सोरेन ने पार्टी को मजबूत करने के लिए अपना खून-पसीना दिया. उनकी संदेहास्पद परिस्थितियों में मौत हो गई.''
2009 में हुई थी दुर्गा सोरेन की मौत
सीता सोरेन ने कहा कि वह लगातार पति की मौत की जांच की मांग करती रही हैं लेकिन उनकी बात नहीं सुनी गई. सीता ने कहा कि पति की मौत के बाद उन्हें अलग-थलग कर दिया गया और वह अनुभव बहुत डरावना था. दुर्गा सोरेन की 2009 में बोकारो में मौत हो गई थी.
ये भी पढ़ें- गांडेय सीट पर उपचुनाव के लिए BJP ने उतारा उम्मीदवार, इन्हें मिला टिकट