Women Workers Rescue: तमिलनाडु की फैक्ट्री में रोकी गईं Jharkhand की 6 महिलाएं, सरकार के हस्तक्षेप से कराया गया मुक्त
Jharkhand Women Workers: तमिलनाडु से 6 महिला कामगारों को झारखंड सरकार (Jharkhand Government) के हस्तक्षेप पर मुक्त करा लिया गया है. इन सभी की सकुशल घर वापसी हो गई है.
Jharkhand Women Workers Rescued: तमिलनाडु (Tamil Nadu) की एक फैक्ट्री में जबरन रोकी गई झारखंड (Jharkhand) की 6 महिला कामगारों को झारखंड सरकार के हस्तक्षेप पर मुक्त करा लिया गया है. ये सभी राज्य के चाईबासा (Chaibasa) जिला अंतर्गत सोनुवा प्रखंड की रहने वाली हैं. इन सभी की सकुशल घर वापसी हो गई है. झारखंड सरकार (Jharkhand Government) के राज्य प्रवासी नियंत्रण कक्ष की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार ये सभी महिलाएं तमिलनाडु के त्रिपुर स्थित बन्नारी स्पिनिंग मिल्स लिमिटेड में धागा बनाने का काम करने गई थीं. इन्हें एक ठेकेदार की तरफ से यहां नियोजित किया गया था.
सरकार की पहले से संभव हुई वापसी
जब तीन से चार महीने बाद युवतियां घर लौटने लगीं, तो ठेकेदार ने पैसे की मांग कर उन्हें रोक दिया. इसके बाद युवतियों ने राज्य सरकार से मदद मांगी. राज्य सरकार की तरफ से शुरू किए गए सेफ एंड रिस्पॉन्सिबल माइग्रेशन सेंटर, चाईबासा एवं राज्य प्रवासी नियंत्रण कक्ष ने हस्तक्षेप करते हुए सभी की सकुशल वापसी सुनिश्चित कराई. सभी के पारिश्रमिक का कुल 36 हजार रुपये का भुगतान भी कराया गया है.
8 मजदूरों के कराया गया था मुक्त
बता दें कि, हाल ही में तमिलनाडु के पलानी में बंधक बनाए गए झारखंड के 8 मजदूरों को मुक्त कराया गया था. झारखंड पुलिस की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने तमिलनाडु पुलिस की मदद से इन्हें रेस्क्यू किया था. वहां इनसे एक ईंट भट्ठे पर बगैर मजदूरी के जबरन काम कराया जा रहा था. सभी मजदूर दुमका के रहने वाले थे. इनमें 5 महिलाएं और 3 पुरुष थे. इन सभी की सकुशल घर वापसी कराई गई थी.
ये भी पढ़ें: