(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Saraikela News: सरायकेला के टोल बूथ के शौचालय में मिला कंकाल, चार महीने से बंद थी ये जगह, पुलिस कर रही शिनाख्त
Saraikela Crime News: सरायकेला के गिद्दी बेड़ा टोल बूथ के शौचालय से एक कंकाल मिला है. बताया जा रहा है कि ये जगह पिछले चार महीने से बंद पड़ी थी. पुलिस इस मामले में अब जांच में जुट गई है.
Saraikela Police: सरायकेला के एक टोल बूथ के शौचालय में कंकाल मिला है. बताया जा रहा है कि ये शौचालय चार महीने से बंद था. इस मामले में पुलिस अब जांच में जुट गई और शिनाख्त में जुट गई है. जिले के कांड्रा थाना क्षेत्र के गिद्दी बेड़ा टोल बूथ की ये घटना बताई जा रही है. झारखंड के सरायकेला जिले के कांड्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत गिद्दी बेड़ा टोल बूथ के पास बीते 4 महीने से बंद पड़े शौचालय से एक कंकाल बरामद होने से आसपास क्षेत्र में सनसनी मच गई है.
चार महीने से बंद था शौचालय
जानकारी के अनुसार कांड्रा गिद्दी बेड़ा टोल के पास ट्रक पार्किंग के लिए बनाए गए ट्रक पार्किंग के पास में ट्रक ड्राइवरों के लिए शौचालय बनाया गया था. जो विगत 4 महीने से बंद पड़ा है. आज स्थानीय लोगों द्वारा देखा गया कि बंद पड़े शौचालय में कंकाल पड़ा हुआ है.
जांच में जुटी पुलिस
इस शौचालय का प्रयोग विगत 4 महीने से नहीं किया जा रहा है. जिसके चलते किसी को इस बात की भनक तक नहीं थी. मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों द्वारा बताया गया है कि शौचालय का दरवाजा अंदर से बंद था और कंकाल के साथ कपड़े भी बरामद हुए हैं. आशंका जताई जा रही है कि 4 महीने पूर्व शव के सड़-गल जाने के चलते यह स्थिति हुई है. घटना की जानकारी स्थानीय लोगों द्वारा कांड्रा पुलिस को दे दी गई है. जिसके बाद पुलिस अनुसंधान में जुटी है.
ग्रामीण उठा रहे कई सवाल
शव के सड़े-गले स्थिति में मिलने के बाद ग्रामीण कई प्रश्न उठा रहे हैं. लोगों का कहना है कि अगर उस शौचालय में शव था तो बदबू जरूर आ रही होगी टोल बूथ के कर्मचारियों ने इसकी सूचना कभी नहीं दी. टोल बूथ में कई सुरक्षाकर्मी भी पदस्थापित हैं. प्रतिदिन सैकड़ों गाड़ियों का आवागमन टोल बूथ से होता है.
ये भी पढ़ें: Jharkhand News: झारखंड के नए DGP बने अजय कुमार सिंह, 1989 बैच के हैं IPS अधिकारी