Jharkhand: बोकारो में लापता युवक का मिला कंकाल, परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया
Bokaro Crime News: बोकारो के जंगल में 4 महिने से लापता युवक का कंकाल मिला, जिसकी पहचान कपड़ों और मौली धागे से हुई. परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए गहन जांच की मांग की है.

Bokaro Crime News: झारखंड के बोकारो जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. पेटरवार थाना क्षेत्र के बगजोबरा जंगल से 4 महीने पहले लापता हुए 20 वर्षीय दीपक कुमार का कंकाल सोमवार (31 मार्च) को बरामद किया गया. युवक के कपड़े और हाथ में बंधे मौली धागे के आधार पर उसकी पहचान की गई. पुलिस ने कंकाल को सुरक्षित निकालकर जांच शुरू कर दी है.
कौन था दीपक कुमार?
दीपक मूल रूप से हजारीबाग जिले के विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र के अचलजामो गांव का निवासी था. पिछले 2-3 साल से वह पेटरवार थाना क्षेत्र के बगजोबरा में अपने ननिहाल में रहकर पढ़ाई कर रहा था. 11 दिसंबर को वह अचानक गायब हो गया. परिजनों ने उसे ढूंढने के लिए हर संभव प्रयास किया, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. इसके बाद पेटरवार थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई. परिवार ने क्षेत्र के विधायक और झारखंड सरकार के मंत्री योगेंद्र प्रसाद के साथ-साथ जिला पुलिस अधिकारियों से भी मदद की गुहार लगाई.
कैसे मिला कंकाल?
सोमवार को बगजोबरा गांव के कुछ लोग जंगल में गए, जहां उन्हें झाड़ियों के पास एक कंकाल दिखाई दिया. ग्रामीणों ने इसकी सूचना दीपक के परिजनों को दी, जो मौके पर पहुंचे. कंकाल के कपड़ों और हाथ में बंधे मौली धागे को देखकर उन्होंने दीपक होने की पुष्टि की. बाद में पुलिस को सूचना दी गई, जिसने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी.
हत्या का शक, परिजनों ने मांगी कार्रवाई
दीपक के परिजनों का आरोप है कि उसे मारकर जंगल में फेंक दिया गया. उन्होंने पुलिस से मामले की गहन जांच कर हत्यारों को पकड़ने की मांग की है. दीपक की मौत की खबर से बगजोबरा और आसपास के गांवों में सनसनी फैल गई है.
अब पुलिस मौत के कारणों और संदिग्धों की पहचान के लिए जांच कर रही है. मामले में आगे की कार्रवाई का इंतजार है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

