Ranchi: नियोजन नीति के खिलाफ CM आवास घेरने की कोशिश, पुलिस का लाठीचार्ज, हिरासत में कई छात्र नेता
1932 khatiyan: झारखंड स्टेट स्टूडेंट्स यूनियन ने आज से 60:40 नियोजन नीति का विरोध और 1932 खतियान आधारित स्थानीय नीति को लेकर 72 घंटे के आंदोलन की शुरुआत कर दी है.
60/40 Planning Policy: 60/40 नियोजन नीति के खिलाफ आज बड़ी संख्या में छात्र रांची की सड़कों पर निकले. ये सभी छात्र सीएम आवास को घेरने निकले थे लेकिन पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर इन सभी छात्रों को रोक लिया, जिसके बाद ये सभी छात्र कांके रोड पर ही धरने पर बैठ गये, जिससे सड़क पर जाम की स्थिति पैदा हो गई. जाम लगने के बाद पुलिस हरकत में आई और छात्रों पर लाठीचार्ज करते हुए कई छात्र नेताओं को हिरासत में ले लिया. पुलिस की लाठीचार्ज में कई छात्र घायल हुए.
आंदोलन को लेकर सुबह से ही जुटने लगे थे छात्र
पुलिस द्वारा रोके जाने पर छात्रों ने शांतिपूर्ण तरीके से सीएम आवास को घेरने की बात कही लेकिन पुलिस ने धारा-144 लगाए जाने की बात कहते हुए सभी छात्रों को बैरिकेडिंग लगातर रोक दिया. नीति के खिलाफ सुबह से ही भारी संख्या में छात्र मोरबादी मैदान में जमा हो रहे थे और दोपहर होते ही ये सभी छात्र सीएम आवास को घेरने निकल पड़े लेकिन असफल रहे.
आज से 72 घंटे के आंदोलन की हुई शुरुआत
बता दें कि झारखंड स्टेट स्टूडेंट्स यूनियन ने आज से 60:40 नियोजन नीति का विरोध और 1932 खतियान आधारित स्थानीय नीति को लेकर 72 घंटे के आंदोलन की शुरुआत कर दी है. वहीं पुलिस ने छात्र नेता मनोज यादव सहित कई छात्र नेताओं को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने सीएम आवास के 200 मीटर के दायरे में धारा-144 लागू कर दी है.
छात्रों के आंदोलन को देखते हुए बड़ी संख्या में तैनात किया गया पुलिस बल
आंदोलन के पहले चरण में आज छात्रों ने सीएम आवास को घेरने का प्रयास किया. इस आंदोलन में राज्यभर से 50 हजार छात्र मोरहाबादी मैदान में जुटे थे. वहीं प्रशासन ने छात्रों के आंदोलन को देखते हुए पहले ही सारी तैयारियां पूरी कर ली थीं. आंदोलन को लेकर 1200 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई थी. सीएम हाउस घेराव को देखते हुए जिला प्रशासन ने सीएम हाउस के दो सौ मीटर के दायरे में धारा 144 लगा दी है. इसके अतिरिक्त चार कंपनी रैपिड एक्शन फोर्स, इको, एसआइआरबी, आइआरबी, जैप-10 की महिला पुलिस, लाठी पार्टी और होमगार्ड की तैनाती की गयी है.
यह भी पढ़ें:
हाथियों का आतंक: 4 दिन में 40 से ज्यादा घरों को तोड़ा, नाराज ग्रामीणों ने 6 घंटे तक किया चक्का जाम