सुप्रीम कोर्ट से हेमंत सोरेन को लगा बड़ा झटका, अब क्या करेंगे?
Hemant Soren News: हेमंत सोरेन को ईडी की गिरफ्तारी के मामले में सुप्रीम कोर्ट से शुक्रवार को राहत नहीं मिली. सोरेन ने गिरफ्तारी को चुनौती दी थी और तत्काल सुनवाई की मांग की थी.
![सुप्रीम कोर्ट से हेमंत सोरेन को लगा बड़ा झटका, अब क्या करेंगे? Supreme Court Jharkhand JMM Leader Hemant Soren to approach Jharkhand High Court सुप्रीम कोर्ट से हेमंत सोरेन को लगा बड़ा झटका, अब क्या करेंगे?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/02/eb627d0a5e13bc0c9e1f9fe45b324ec01706852337811124_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jharkhand News: झारखंड के कार्यवाहक सीएम हेमंत सोरेन को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) से बड़ा झटका लगा है. उन्हें ईडी की गिरफ्तारी के मामले में शीर्ष अदालत ने राहत देने से इनकार करते हुए कहा कि पहले आप हाई कोर्ट जाइए. ऐसे में अब हेमंत सोरेन हाई कोर्ट का रुख कर सकते हैं.
सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान जस्टिस संजीव खन्ना ने कहा कि आप हाई कोर्ट क्यों नहीं जाते? कृपया हाई कोर्ट जाइए. मेरे साथी जज भी इससे सहमत हैं. हम सीधे सुप्रीम कोर्ट में दाखिल इस याचिका को नहीं सुन सकते.
सुप्रीम कोर्ट ने और क्या कुछ कहा?
उन्होंने कहा कि याचिकाकर्ता हाई कोर्ट जाने को स्वतंत्र है. हमें बताया गया कि यही याचिका हाई कोर्ट में दाखिल हुई है, जो वहां लंबित है. इन्हें वहीं अपनी बात रखनी चाहिए. हाई कोर्ट में दाखिल याचिका में अगर किसी संशोधन की ज़रूरत है, तो याचिकाकर्ता उसे कर सकते हैं.
सुप्रीम कोर्ट ने साथ ही कहा कि हाई कोर्ट जल्द आपकी याचिका को सुने. हाई कोर्ट भी संवैधानिक कोर्ट है. हम अगर आपको सीधे सुनेंगे तो दूसरों को कैसे मना कर सकते हैं.
हेमंत सोरेन को बुधवार को ईडी ने जमीन घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में गिरफ्तार किया था. इसी सोरेन ने हाई कोर्ट में चुनौती दी. उसके बाद वहां याचिका वापस लेने की बात कही और फिर गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट से जल्द सुनवाई का अनुरोध किया.
इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार की तारीख तय की. शीर्ष अदालत ने अब उनसे कहा है कि पहले आप हाई कोर्ट जाइए.
हेमंत सोरेन के इस्तीफे के बाद उनके करीबी चंपई सोरेन ने सरकार बनाने का दावा पेश किया है. चंपई सोरेन आज मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे
झारखंड में पिक्चर अभी बाकी है! सीता सोरेन अभी भी नाराज, विधायकों ने कैबिनेट को लेकर कर दी बड़ी मांग
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)