Ranchi: भीषण गर्मी में झारखंड वासियों को मौसम विभाग ने राहत भरी खबर दी है. मौसम विभाग के मुताबिक राजधानी रांची समेत राज्य के लगभग सभी जिलों में तीन से चार दिनों तक अच्छी बारिश होने की संभावना है. आईएमडी ने कहा कि मानसून का वक्त चल रहा है, ऐसे में नमी के कारण  एक  निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है, जिसके कारण कई इलाकों में अच्छी बारिश होने की संभावना है. इसे देखते हुए  मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. कुछ स्थानों पर  विभाग ने वज्रपात की भी चेतावनी जारी की है. विभाग ने कहा कि दिनभर बादल छाए रहने की वजह से तापमान में कमी देखने को मिलेगी.


7 जुलाई तक बारिश होने की संभावना
मौसम विभाग ने राज्य में 7 जुलाई तक बादल गरज के साथ बारिश की संभावना जताई है. रांची मौसम विभाग के निदेशक अभिषेक आनंद ने मौसम बुलेटिन जारी कर बताया कि 4 और 5 जुलाई तक राज्य में अधिकतम तापमान में कोई बदलाव होने की संभावना नहीं है.


कब-कब होगी बारिश
चार जुलाई को राज्य के कई स्थानों पर हल्की से मध्य बारिश होने की संभावना है जबकि 5 जुलाई को राज्य के सभी स्थानों पर बारिश होगी. वहीं 6-7 जुलाई को राज्य के कुछ स्थानों पर हल्के व मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना है.


इन जिलों में बारिश का पूर्वानुमान
रांची मौसम केंद्र ने अलर्ट जारी कर बताया है कि रांची सहित लोहरदगा, रामगढ़ व सिमडेगा जिले में अगले एक से तीन घंटे में हल्की बारिश हो सकती है. वहीं, बोकारो, देवघर, गिरिडीह जिले के कुछ भागों में अगले कुछ घंटे में बारिश होने की संभावना है.वहीं हवा की गति 30-40 किमी प्रति घंटे तक हो सकती है. इसके साथ ही तापमान में गिरावट आएगी और लोगों को उमस और गर्मी से राहत मिलेगी.


यह भी पढ़ें:


Jamshedpur News: मरीज के लिए नहीं मिल रहा था जरूरी ब्लड ग्रुप का खून, अस्पताल का उद्घाटन करने पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री ने किया डोनेट


Jharkhand: तमिलनाडु में बंधक बनाए गए झारखंड के 8 मजदूरों को पुलिस ने रेस्क्यू कर छुड़ाया, लोगों ने सुनाई आपबीती