Jamshedpur Mango Prithvi Udyan And Nature Park: जमशेदपुर (Jamshedpur) के मानगो जवाहर नगर रोड नंबर 15 स्थित नेचर पार्क (Nature Park) में बीते दिनों हिंदू संगठन की तरफ से धार्मिक कार्यक्रम करने के बाद माहौल बिगड़ गया था. मौके पर पुलिस ने हस्तक्षेप कर मामले को शांत कराया था. इसी को ध्यान में रखते हुए वन विभाग (Forest Department) ने शांति समिति के साथ बैठक कर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए. ये बैठक मानगो वन विभाग के कार्यालय में संपन्न हुई जिसमें डीएफओ ममता प्रियदर्शी (Mamta Priyadarshi), मुख्य वन संरक्षक रवि रंजन (Ravi Ranjan) और आरएफओ दिग्विजय सिंह के अलावा शांति समिति के सदस्य मौजूद रहे. 


वॉक करने वालों के लिए भी समय सीमा तय
इस बैठक में सर्वसम्मति से ये निर्णय लिया गया कि मानगो के नेचर पार्क और पृथ्वी उद्यान में अब से किसी भी तरह का धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया जाएगा. अगर किसी को कार्यक्रम आयोजित करना है तो इसके लिए विभाग से अनुमति लेनी होगी. बैठक में डीएफओ ममता प्रियदर्शी ने बताया कि अब पार्क में वॉक करने वालों के लिए भी समय सीमा तय की गई है. पार्क में सुबह 5 बजे से 9 बजे तक और शाम को 4 बजे से 7 बजे तक ही लोग वॉक कर पाएंगे. इसके अलावा सुरक्षा के लिए पार्क की दीवारें ऊंची की जाएगी. वहीं, पार्क में मरम्मती का काम भी किया जाएगा.
 
रजिस्टर में होगी एंट्री 
डीएफओ ने बताया कि अब से पार्क में आने वालों के लिए एक रजिस्टर रखा जाएगा जिसमें उनका नाम और मोबाइल नंबर दर्ज किया जाएगा. इसके लिए 2 शिफ्ट में गार्ड को तैनाती भी की जाएगी. अगर पार्क में कोई भी घटना होती है तो इसकी जवाबदेही गार्ड की होगी. उन्होंने बताया कि जो लोग हर दिन टहलने के लिए आते हैं उनके लिए पास बनाया जाएगा ताकि उन्हें रजिस्टर में एंट्री करने की जरूरत ना पड़े. डीएफओ ने बताया कि आने वाले दिनों में पार्क में कैफेटेरिया और जिम के अलावा चिल्ड्रन पार्क भी बनाए जाएंगे. वन विभाग के इस फैसले का शांति समिति के सदस्यों ने स्वागत किया है.


ये भी पढ़ें: 


Jharkhand Naxalite: रांची के बुढ़मू में मारा गया हार्डकोर नक्सली विकास लोहरा, 3 जिलों में था Wanted


Exclusive: बाबूलाल मरांडी बोले गड़बड़ियों की भरमार है सोरेन परिवार, अपराधियों से घिरे हैं CM