Jharkhand Corona Vaccination Update: झारखंड (Jharkhand) में कोविड के बढ़ते संक्रमण के बीच राहत की खबर ये है कि, टीके के 3 करोड़ डोज लगाए जा चुके हैं. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता (Banna Gupta) ने ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी है. राज्य ने आगामी 15 जनवरी तक शत-प्रतिशत लोगों को टीके का पहला डोज देने का लक्ष्य तय किया गया है. 3 जनवरी की शाम तक कुल 3 करोड़ 52 हजार 183 डोज दिए जा चुके हैं. इसमें 1 करोड़ 86 लाख 81 हजार 412 ने पहला और 1 करोड़ 13 लाख 70 हजार 771 लोगों ने दूसरा डोज लिया है.


लोग अभियान में लें हिस्सा 
झारखंड को ये आंकड़ा प्राप्त करने में 11 महीने 17 दिनों का वक्त लगा. राज्य में कोरोना टीकाकरण की शुरूआत पिछले साल 16 जनवरी को हुई थी. स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने ये सूचना साझा करते हुए राज्य के लोगों से कोविड टीकाकरण अभियान में हिस्सा लेने की अपील की है. 




क्या कहते हैं आंकड़
राज्य के छह जिले ऐसे हैं, जहां 50 प्रतिशत वयस्कों को दोनों डोज का टीका लग चुका है. ऐसे जिलों में पूर्वी सिंहभूम, दुमका, हजारीबाग, खूंटी, रामगढ़, रांची तथा सिमडेगा शामिल हैं. राज्य के 24 में से 10 जिले ऐसे हैं, जहां लक्ष्य से विपरीत 80 प्रतिशत वयस्कों को टीके का पहला डोज लगा है. इन जिलों में पूर्वी सिंहभूम, दुमका, हजारीबाग, जामताड़ा, खूंटी, कोडरमा, पाकुड़, रामगढ़, रांची तथा साहिबगंज शामिल हैं. राज्य के पूर्वी सिंहभूम जिले ने पहले डोज का 91 प्रतिशत लक्ष्य हासिल कर लिया है, जबकि खूंटी ने 85 और रांची ने 82 प्रतिशत उपलब्धि हासिल की है. टीकाकरण की सबसे धीमी रफ्तार गिरिडीह में है, जहां मात्र 68 फीसदी उपलब्धि हासिल हुई है. इसके अलावा लोहरदगा में 69 और पलामू में 70 प्रतिशत लोगों का टीकाकरण हो पाया है. 


ये भी पढ़ें:


महिला कॉन्सटेबल ने गजब की फुर्ती दिखाते हुए बचाई जान, ट्रेन से फिसली महिला का ये हुआ था हाल


Jharkhand में दिख रहा है कोरोना का भयावह रूप, 40 छात्र संक्रमित, रिम्स में रद्द हुई परीक्षा