Naxalite Commanders Surrender: झारखंड पुलिस के सामने 3 नक्सली कमांडरों ने किया आत्मसमर्पण, मारक दस्ता के थे सदस्य
Jharkhand Naxalite: बैलून सरदार , सूरज सरदार और गीता मुंडा ने रांची (Ranchi) में पुलिस के सामने आत्मसमर्पण (Surrender) कर दिया है. ये तीनों एरिया नक्सली कमांडर और मारक दस्ता के सदस्य थे.
![Naxalite Commanders Surrender: झारखंड पुलिस के सामने 3 नक्सली कमांडरों ने किया आत्मसमर्पण, मारक दस्ता के थे सदस्य Three Naxalite commanders surrender in front of Jharkhand Police Naxalite Commanders Surrender: झारखंड पुलिस के सामने 3 नक्सली कमांडरों ने किया आत्मसमर्पण, मारक दस्ता के थे सदस्य](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/08/523733a0daa4256547b2beadbace03e7_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jharkhand Naxalite Commanders Surrender: सीपीआई माओवादी संगठन के तीन हार्डकोर नक्सलियों (Naxalite) बैलून सरदार (Balloon Sardar), सूरज सरदार (Suraj Sardar) और गीता मुंडा (Geeta Munda) ने सोमवार को रांची (Ranchi) में पुलिस के सामने आत्मसमर्पण (Surrender) कर दिया. नक्सली संगठन में तीनों का ओहदा एरिया कमांडर (Area Commanders) का था. ये सभी माओवादियों की केंद्रीय कमेटी सदस्य एक करोड़ के इनामी अनल दा उर्फ पतिराम मांझी दस्ते में शामिल थे. झारखंड के पुलिस महानिरीक्षक एवी होमकर (AV Homkar) ने कहा कि राज्य सरकार की आत्मसमर्पण नीति से प्रभावित होकर बड़ी संख्या में नक्सली हथियार डालकर मुख्य धारा में शामिल हो रहे हैं. राज्य पुलिस का लक्ष्य है कि हिंसा की राह पर भटके हुए लोग वापस लौट आएं.
कई वारादातों को दे चुके हैं अंजाम
रांची के पुलिस उपमहानिरीक्षक के कार्यालय में सोमवार को आत्मसमर्पण करने वाले बैलून सरदार पर नक्सली वारदात के 12 मामले दर्ज हैं, जबकि सूरज सरदार 9 और गीता मुंडा 7 मामलों में वांटेड थे. बैलून सरदार सरायकेला खरसावां जिले के खरसावां थाना क्षेत्र के रायजमा गांव और गाजू उर्फ सूरज सरदार एवं गीता रांची जिले के तमाड़ थाना क्षेत्र के बोन्दोडीह बलबेड़ा गांव के रहने वाले हैं.
नक्सलवाद के खिलाफ जारी है अभियान
नक्सलियों के आत्मसमर्पण के वक्त राज्य के आईजी अभियान एवी होमकर, डीआईजी पंकज कंबोज, कोल्हान क्षेत्र के डीआईजी असीम विक्रांत मिंज और झारखंड जगुआर के डीआईजी अनूप बिरथरे उपस्थित रहे. आईजी एवी होमकर ने कहा कि हमारे लिए उपलब्धि का दिन है. राज्य में नक्सलवाद के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. कई नक्सली मारे गए हैं और कुछ गिरफ्तार हुए हैं. आत्मसमर्पण करने वाले 3 नक्सली मारक दस्ता के सदस्य थे.
ये भी पढ़ें:
Jharkhand Panchayat Chunav: कोविड टीका ना लेने वालों को झटका, पंचायत चुनाव लड़ने पर लग सकती है रोक
Jharkhand में आप 5 लाख में हाथी, 3 लाख रुपये में टाइगर, शेर और घड़ियाल को ले सकते हैं गोद, जानें- कैसे
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)