Jharkhand News: देश में जोर-शोर से लोकसभा चुनाव की तैयारियां चल रही हैं. सभी राजनीतिक पार्टियां चुनावी मैदान में अपना दमखम दिखाने के लिए रणनीति बनाने में जुटी हैं. इसके साथ ही लोकसभा चुनाव में अपनी-अपनी जीत का दावा भी कर रही है. इसी बीच टाइम्स नाउ के सर्वे में हैरान कर देने वाले आंकड़े सामने आए हैं. इस सर्वे के अनुसार एनडीए को झारखंड में बड़ा फायदा होता दिख रहा है.


एनडीए को मिलेगा बड़ा फायदा


झारखंड में लोकसभा की 14 सीटें हैं. सर्वे के आंकड़ों के अनुसार, एनडीए इन 14 सीटों में से 13 पर जीत दर्ज कर सकती है. वहीं दूसरी तरफ इंडिया गठबंधन सिर्फ एक सीट पर जीत दर्ज कर सकता है. वहीं बात करें अन्य की तो यहां अन्य राजनीतिक पार्टियों का खाता खुलता भी नहीं दिख रहा है. वहीं जमीन घोटाले में हुए अरेस्ट हुए प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री के बारे में लोगों की क्या राय है. उसपर भी एक सर्वे सामने आया है. 22 प्रतिशत लोगों ने ईडी की ओर से हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी को एक साजिश करार दिया है. वहीं 43 प्रतिशत लोग ईडी की कार्रवाई के सपोर्ट में नजर आए हैं. 


हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी का चुनाव पर पड़ेगा असर?


झारखंड की राजनीति में अभी हाल ही बड़ा उतार-चढ़ाव देखने को मिला है. जमीन घोटाले मामले में लंबी पूछताछ के बाद हेमंत सोरेन को हिरासत में ले लिया गया. ईडी की हिरासत में ही वे राज्यपाल के पास पहुंचे और वहां अपना इस्तीफा दिया. इसके बाद चंपई सोरेन को विधायक दल का नेता चुना गया और उन्होंने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. फिलहाल अब चंपई सोरने झारखंड के मुख्यमंत्री है. वहीं लोकसभा चुनाव से पहले बड़े उलटफेर का असर चुनावों में देखने को मिल सकता है. सर्वे के आंकड़ें भी कुछ ऐसा ही इशारा कर रहे हैं.  


यह भी पढ़ें: Jharkhand: शादी की सालगिरह पर हेमंत सोरेन के लिए पत्नी का भावुक पोस्ट, लिखा- 'मैं एक वीर झारखण्डी योद्धा की जीवन साथी हूं...'