Azadi Ka Amrit Mahotsav in Dhanbad: आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत सैकड़ों बीजेपी महिला मोर्चा की सदस्यों ने आज धनबाद में तिरंगा यात्रा निकाला. तिरंगा यात्रा का नेतृत्व धनबाद से बीजेपी विधायक राज सिन्हा ने किया. राज सिन्हा ने कहा कि भारत माता के आत्मसम्मान की सुरक्षा सुनिश्चित हो. सदियों पहले भारत विश्व गुरु हुआ करता था और एक बार फिर भारत विश्व गुरु बनने की राह पर है. उन्होंने बताया कि अमृत महोत्सव में ना सिर्फ देशवासी भाग ले रहे हैं बल्कि विदेशों में रहने वाले भारतीय भी कार्यक्रम का हिस्सा बन रहे हैं.
अमृत महोत्सव में महिलाओं की भागीदारी
उन्होंने हर घर तिरंगा फहराने की अपील लोगों से की और कहा कि अमृत महोत्सव में भागीदारी ज्यादा से ज्यादा सुनिश्चित की जाए. आपको बता दें कि तिरंगा यात्रा जिला परिषद मैदान से शुरू होकर रणधीर वर्मा चौक होते हुए सिटी सेंटर पहुंची. गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद तिरंगा यात्रा का समापन हुआ. तिरंगा यात्रा में महिलाओं की भागीदारी दिखाती है कि नारी सशक्तीकरण की दिशा में भारत काफी आगे बढ़ा है. इस बार देश स्वतंत्रता के 75 साल पूरे कर रहा है. इस उपलक्ष्य में भारत सरकार आजादी का अमृत महोत्सव अभियान चला रही है.
13 अगस्त से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा
कल राजधानी दिल्ली में अमृत महोत्सव पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में मुख्यमंत्रियों और उप मुख्यमंत्रियों की बैठक बुलाई गई थी. अभियान के तहत देशभर में व्यापक स्तर पर रैलियां, नु्क्कड़ नाटक और कई कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. इसी अभियान के तहत भारत सरकार ने हर घर तिरंगा अभियान का आह्वान देशवासियों से किया है. देशवासियों से 13 से 15 अगस्त तक घरों में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराने की अपील की गई है.