झारखंड में ईडी की छापेमारी: इन दिनों झारखंड के कई बड़े नेता अधिकारी और कारोबारी केंद्रीय जांच एजेंसियों के निशाने पर हैं. समय समय पर इन बड़े चेहरों के यहां ईडी लगातार छापेमारी कर रही है. कुछ दिनों पहले ही विधायक प्रदीप यादव के यहां ईडी ने छापेमारी की, जिसे लेकर अब झारखंड में राजनीति भी देखने को मिल रही है. इधर कांग्रेस ने निशिकांत दुबे पर निशाना साधते हुए कहा कि सांसद निशिकांत दुबे का देवघर में दिये गये बयान से यह स्पष्ट हो गया कि कांग्रेस विधायक दल के उपनेता प्रदीप यादव के घर आयकर एवं ईडी का छापा पूरी तरह राजनीत से प्रेरित है.Read More


रजक समाज का प्रदर्शन


जमशेदपुर राज्य में जाति एवं आवासीय प्रमाण पत्र को लेकर हो रहे परेशानियों को लेकर रविवार को सैकड़ों की संख्या में रजक और मुखी समाज के लोगों ने रैली निकाली. राज्य के स्वास्थ्य एवं आपदा प्रबंधन मंत्री बन्ना गुप्ता के आवास पर पहुंचे और जाति एवं आवासीय प्रमाण पत्र बनाने को लेकर आ रही समस्याओं से अवगत कराया. साथ ही समाज के लोगों ने अविलंब इस परेशानी से निजात दिलाने की मांग की. Read More


बिजली मिस्त्री को जंजीरों से जकड़ा
धनबाद में एक शख्स को जंजीरों से जकड़ कर घंटों बंधक बनाकर रखा गया था. मामले कि सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची तब जाकर बंधक शख्स को राहत मिली. दरअसल धनबाद के हीरापुर आदर्श गुप्ता नाम के शख्स ने अपने दुकान में बिजली कनेक्शन लगाने के लिए बिजली मिस्त्री ओम प्रकाश को 15 हजार रुपये दिए थे. चार महीने बाद भी दुकान पर बिजली नहीं आई. ओम प्रकाश लगातार टालमटोल कर रहा था. दुकानदार जब भी बिजली मिस्त्री को फोन करता तो वह फोन काट देता था या फिर रिसीव नहीं करता था. Read More


धनबाद में दो गुटों में खूनी संघर्ष
झारखंड के धनबाद जिले के मधुबन थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात 2 गुटों के बीच खूनी संघर्ष देखने को मिला. घटना मधुबन थाना क्षेत्र के विराजपुर रेलवे फाटक के पास की है. जहां एक होटल में हुए आपसी विवाद ने खूनी संघर्ष का रूप ले लिया. देर रात फुलारीटांड हरिजन टोला और फुलारीटांड आशा कोठी खटाल के युवकों के बीच हुए मारपीट ने तुल पकड़ लिया. पुराने विवाद को लेकर दोनों पक्षो में खूनी संघर्ष हुआ. Read More



झारखंड राज्य समन्वय समिति ने क्या सुझाव दिया है?
झारखंड राज्य समन्वय समिति ने शनिवार को राज्य सरकार को अधिवास और रोजगार नीति की समीक्षा करने और उन्हें यथाशीघ्र लागू करने की सिफारिश की. झारखंड मुक्ति मोर्चा प्रमुख शिबू सोरेन के नेतृत्व वाली इस समिति का गठन पिछले साल जून में सत्तारूढ़ गठबंधन में शामिल झामुमो के सहयोगियों कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल से बेहतर समन्वय और विकास मुद्दे पर सरकार को परामर्श देने के लिए किया गया था. समिति की पहली बैठक शनिवार को सोरेन के आवास पर हुई. Read More


ये भी पढे


Dhanbad Hit and Run: धनबाद के बाहुबली विधायक की कार ने इंजीनियर दंपति को रौंदा, बच्चे की हालत गंभीर