Dhanbad: दो बच्चों की मां का नाबालिग लड़की पर आया दिल, शादी की नीयत से लेकर फरार
Dhanbad Police : इस मामले में पुलिस ने बताया कि दो बच्चों की मां और नाबालिग लड़की की तलाश की जा रही है. लड़की के मोबाइल नंबर पर संपर्क नहीं हो पा रहा है. जल्द बरामद करने के लिए छापेमारी की जा रही है.
Jharkhand News: झारखंड के धनबाद में एक तलाकशुदा महिला पर एक नाबालिग लड़की को शादी की नीयत से भगाने का आरोप लगा है. लड़की के घरवालों ने जिले के पुलिस कप्तान और कई वरीय पुलिस अफसरों से मुलाकात कर उसकी बरामदगी की गुहार लगाई है. महिला और लड़की बीते 15 सितंबर से गायब हैं. थाने में मामला दर्ज होने के बाद पुलिस उनकी तलाश में जुटी है.
पहले भी हो चुके हैं फरार
बताया जा रहा है कि धनबाद शहर के भूली थाना क्षेत्र की महिला के साथ लड़की की अंतरंगता की जानकारी उसके घरवालों को हुई तो उन्होंने इस रिश्ते पर पाबंदी लगाने की कोशिश की. इसके बाद भी दोनों में मेल-मुलाकात का सिलसिला नहीं थमा. महिला और लड़की दोनों ने एक-दूसरे से शादी करने की इच्छा जाहिर की थी. इस बीच बीते 15 दिसंबर को जब दोनों अपने घरों से गायब हो गए तो उनकी कई जगहों पर तलाश की गई, लेकिन उनका कुछ पता नहीं चला. उनके मोबाइल नंबर पर भी संपर्क नहीं हो पा रहा है. इस बीच इस मामले में सोमवार को लड़की की मां ने जिले के ग्रामीण एसपी से मुलाकात की. बताया गया कि दोनों पहले भी एक बार घर से भाग चुकी हैं. लड़की के घरवालों का कहना है कि वह नाबालिग है और महिला उसे बहका कर उसकी जिंदगी खराब करना चाहती है.
पुलिस कर रही है छापेमारी
धनबाद के डीएसपी अमर कुमार पांडे ने बताया कि लड़की की मां द्वारा शिकायत दर्ज कराई जा रही है. पुलिस उन्हें बरामद करने के लिए संभावित ठिकानों पर छापामारी कर रही है. उन्होंने कहा कि यह ह्यूमन ट्रैफिकिंग या समलैंगिक संबंध का मामला हो सकता है. दोनों की बरामदगी और उनसे पूछताछ के बाद ही आगे कुछ कहा जा सकेगा.
Ranchi News: तेज गति से जा रही स्कूल बस पलटी, 12 से ज्यादा बच्चे घायल, 5 की हालत गंभीर