Jharkhand Murder Case: मां के अपमान का बदला लेने गए थे 2 सगे भाई, विरोधियों ने दोनों की कर दी लाठी से पीठकर हत्या
Jharkhand Crime News: मां के अपमान से नाराज दोनों भाई लाठी लेकर विरोधी नवीन के घर बदला लेने पहुंचे थे. मामला मारपीट की नौबत तक पहुंचने पर आरोपी ने लाठी छीनकर दोनों भाईयों की हत्या कर दी.
Jharkhand News: झारखंड के सिमडेगा जिले के जलडेगा थाना क्षेत्र से दो सगे भाईयों की निर्मम हत्या का मामला सामने आया है. इस हत्या के पीछे की वजह दोनों पक्षों के बीच आपसी विवाद को लेकर रंजिश का होना बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक यह मामला मामा-भगिना मुंडू टोली गांव से जुड़ा है. इस मामले में इज्जत के नाम पर तनातनी इस हद तक बढ़ गई कि दो सगे भाईयों की जान चली गई.
दअसल, सिमडेगा जिले के जलडेगा थाना के मुंडू टोली गांव में 2 सगे भाइयों की हत्या का मामला प्रकाश में आया है. इस मामले में अपनी मां के अपमान का बदला लेने 2 सगे भाई विरोधियों पर हमला बोला था. मारपीट की इस घटना में दोनों पर विरोधी भारी साबित हुए और उन्होंने दोनों सगे भाईयों की लाठी से पीट-पीटकर हत्या कर दी. घटना सोमवार शाम करीब 6 बजे की है. जलडेगा थाना पुलिस ने हत्या के आरोपी नवीन भेंगरा को गिरफ्तार कर लिया है. थाना पुलिस का कहना है कि कुछ दिन पूर्व पीटर जोजो और असीम जोजो की मां मोनिका जोजो का विवाद अपने पड़ोसी नवीन भेंगरा से हो गया था. विवाद के क्रम में नवीन ने मोनिका को मारकर घायल कर दिया था. महिला का रांची रिम्स में इलाज चल रहा है. सोमवार की शाम आक्रोशित दोनों भाई लाठी लेकर नवीन के घर पहुंचे, तो उसने लाठी छीनकर दोनों पर हमला कर दिया. मौके पर ही दोनों की मौत हो गई.
नशे में मां के अपमान का बदला लेने पहुंचे थे दोनों भाई
थाना पुलिस का कहना है कि मामा भगिना मुंडूटोली गांव निवासी मृतक असीम जोजो और पीटर जोजो सोमवार को मामा भगिना में लगे सप्ताहिक बाजार गए थे. वहां पर दोनों भाइयों ने पहले शराब पी. नशे के आने के बाद आरोपी नवीन भेंगरा के घर अपनी मां मोनिका जोजो के साथ की गई मारपीट बदला लेने के लिए पहुंच गए. विवाद इतना बढ़ गया कि गुस्से में आकर आरोपी नवीन भेंगरा ने दोनों भाइयों की लाठी से पीटकर हत्या कर दी. दोनों भाईयों की हत्या के बाद से गांव में दहशत का माहौल है. बताया गया है कि दोनों भाई खेती बाड़ी कर परिवार चलाते थे. दोनों भाइयों के एक एक बेटे हैं तथा दोनों की शादीशुदा थे.
यह भी पढ़ें: Jharkhand News: UCC के मुद्दे पर झारखंड के मंत्री आलमगीर आलम बोले- 'ये सब बीजेपी चुनावी शगूफा है'