Udaipur Murder Case BJP Leader Raghubar Das Spoke To Kanhaiya Lal family: राजस्थान (Rajasthan) के उदयपुर जिले में मंगलवार को 2 लोगों ने एक दर्जी की उसकी दुकान में घुसकर उसकी बेरहमी से हत्या (Murder) कर दी थी. दोनों ने हत्या का वीडियो भी बनाया था और इसे बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर (Nupur Sharma) शर्मा की पैगंबर मोहम्मद (Prophet Muhammad) पर विवादित टिप्पणी का बदला बताया था. उदयपुर में हुई इस घटना के बाद झारखंड (Jharkhand) के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता रघुवार दास (Raghubar Das) ने मृतक कन्हैया लाल (Kanhaiya Lal) के परिवार से टेलीफोन पर बात की है. बीजेपी नेता ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है.


परिवार से की बात 
बीजेपी नेता रघुवार दास ने ट्वीट कर कहा कि, ''दिवंगत #KanhiyaLal जी के परिवार, उनके बच्चों और भाई से टेलीफोन पर बातचीत हुई. कल की वीभत्स घटना की जानकारी ली और उन्हें ढाढस बंधाया. पूरा देश आपके परिवार के साथ खड़ा है. मेरी ओर से यथासंभव आर्थिक सहायता भी उनके परिजनों को भेज दी गई है.''






राजस्थान सरकार से मुआवजा देने की मांग 
एक अन्य ट्वीट में रघुवार दास ने कहा कि, ''इस नृशंस हत्या के शिकार कन्हैया लाल के परिजनों को एक करोड़ रुपए और एक सरकारी नौकरी का मुआवजा देने की राजस्थान सरकार से मांग करता हूं. दोषियों को ऐसी सजा मिले, जो जिहादी मानसिकता वालों के लिए एक सबक हो और भारत में ऐसी हिमाकत दोबारा न करें.''






'मानवता को शर्मसार करने वाली घटना'
इससे पहले बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट कर कहा था कि, ''राजस्थान के उदयपुर में कन्हैया लाल की जिस प्रकार से तालिबानी तर्ज़ पर बेरहमी से हत्या की गई, वीडियो बनाकर आतंक फैलाने का प्रयास हुआ, प्रधानमंत्री तक को धमकी दी गई, ये जघन्य है और मानवता को शर्मसार करने वाली घटना है.''


पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार
बता दें कि, उदयपुर के मालदास गली क्षेत्र में एक व्यक्ति का सिर काटकर हत्या कर दी गई थी. मृतक का नाम कन्हैया लाल था जो टेलर की दुकान चलाता था. कन्हैया ने निलंबित बीजेपी नेता नूपुर शर्मा  के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी. आरोपी कपड़े सिलवाने के बहाने उनकी दुकान में आए और निर्ममता से हत्या की वारदात को अंजाम दिया. आरोपियों ने हत्या का वीडियो बनाया और उसे वायरल भी कर दिया. हत्या के बाद इलाके में जमकर बवाल भी हुआ. फिलहाल, हत्या करने वाले दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. 


ये भी पढ़ें:


Jharkhand: BJP नेता ने कन्हैया लाल की हत्या को बताया शर्मनाक, बोले- अपराधियों को मिले फांसी की सजा, जानें बड़ी बात 


पिता ने मजदूरी की खेत गिरवी रखकर पूरी करवाई बेटी की ट्रेनिंग, और फिर हॉकी टूर्नामेंट में ब्यूटी ने दी 'ब्यूटीफुल परफॉर्मेंस'