Congress Attack on BJP Over Udaipur Murder Case: कन्हैया लाल हत्याकांड (Kanhaiya lal Murder) का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है. झारखंड (Jharkhand) प्रदेश युवा कांग्रेस (Congress) ने इस हत्याकांड को लेकर पोस्टर वार शुरू कर दिया है. धनबाद के अलग-अलग चौक चौराहों पर कन्हैया लाल के हत्यारों कि फोटो स्लोगन के साथ लगाकर बीजेपी से सवाल किया जा रहा है कि ये राष्ट्रवाद है या फिर आतंकवाद (Terrorism). चौक चौराहों पर बड़े-बड़े होर्डिंग्स पर इस तरह का पोस्टर लगाया जाना लोगों में कोतूहल का विषय बना हुआ है. इस पोस्टर में हत्यारों के साथ बीजेपी नेताओं कि तस्वीर जारी कि गई है जिसमें बीजेपी (BJP) के नेता हत्यारों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित कर रहे हैं.
बीजेपी को घेरने की कवायद
झारखंड प्रदेश के युवा कांग्रेस के अध्यक्ष अभिजीत राज (Abhijit Raj) ने कहा कि चौक चौराहों पर कन्हैया लाल हत्या से जुड़ा पोस्टर लगाना कोई विवाद का कारण नहीं है. कांग्रेस पार्टी इस पोस्टर के जरिए बीजेपी से ये पूछना चाहती है कि आखिर हर भाजपाई आतंकी क्यों होता है. इसका जवाब अब बीजेपी को देना होगा. गौरतलब है कि, उदयपुर में कन्हैया लाल की हत्या मामले में गिरफ्तार एक अपराधी के बीजेपी कनेक्शन को लेकर कांग्रेस ने आक्रामक रुख अख्तियार करते हुए बीजेपी को घेरने की कवायद तेज कर दी है.
बेरहमी से की गई थी कन्हैया लाल की हत्या
बता दें कि, उदयपुर के मालदास गली क्षेत्र में एक व्यक्ति का सिर काटकर हत्या कर दी गई थी. मृतक का नाम कन्हैया लाल था जो टेलर की दुकान चलाता था. कन्हैया ने निलंबित बीजेपी नेता नूपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी. आरोपी कपड़े सिलवाने के बहाने उनकी दुकान में आए थे और बेरहमी से हत्या की वारदात को अंजाम दिया था. आरोपियों ने हत्या का वीडियो बनाया और उसे वायरल भी कर दिया था. हत्या के बाद इलाके में जमकर बवाल भी हुआ था. मामले में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़ें: