Stalin Sanatana Dharma Row: उदयनिधि स्टालिन के बयान पर झारखंड में भी गरमाई सियासत, पूर्व CM बोले- 'यह उदाहरण है कि किसी की सोच...'
Stalin Sanatana Dharma Remark: उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म की तुलना कोरोना वायरस, मलेरिया, और डेंगू से करते हुए कहा था कि ऐसी चीजों का विरोध नहीं करना चाहिए, बल्कि इन्हें समाप्त कर देना चाहिए.
Udhayanidhi Stalin Controversy: तमिलनाडु की द्रविड़ मुन्नेत्र कषगम (DMK) सरकार में युवा कल्याण मंत्री उदयनिधि स्टालिन के 'सनातम धर्म' को लेकर दिए बयान पर पूरे देश में बवाल मचा हुआ है. इस बीच बीजेपी देश भर में विरोध-प्रदर्शन कर रही है. उधर उदयानिधिस्टालिन अपने बयान पर अड़े हैं. ऐसे में झारखंड के पूर्व सीएम और केंद्रीय जनजाति मंत्री अर्जुन मुंडा (Arjun Munda) ने उदयनिधि स्टालिन के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है.
केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने उदयनिधि स्टालिन के सनातम धर्म वाले बयान पर निशाना साधते हुए कहा कि, 'जिस तरह से उन्होंने बयान दिया है और जो सनातन धर्म के साथ डेंगू, मलेरिया और मच्छरों का उदाहरण दिया, यह उनकी मानसिक स्थिति के कारण है. यह अपने आप में उदाहरण है कि किसी की सोच ऐसी हो सकती है.
#WATCH जिस तरह से उन्होंने बयान दिया है और जो सनातन धर्म के साथ डेंगू, मलेरिया और मच्छरों का उदाहरण दिया, यह उनकी मानसिक स्थिति के कारण है। यह अपने आप में उदाहरण है कि किसी की सोच ऐसी हो सकती है: तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन की 'सनातन धर्म को खत्म कर देना चाहिए' वाली… pic.twitter.com/NlbT0Bi0xG
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 5, 2023
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म की तुलना कोरोना वायरस, मलेरिया, और डेंगू वायरस एवं मच्छरों से होने वाले बुखार से करते हुए कहा था कि ऐसी चीजों का विरोध नहीं करना चाहिए, बल्कि इन्हें समाप्त कर देना चाहिए. उदयनिधि के बयान को लेकर सोशल मीडिया पर आक्रोश देखने को मिला. बीजेपी ने कहा कि डीएमके नेता ने सनातन धर्म को मानने वाली 80 प्रतिशत जनता का ‘नरसंहार’ करने का आह्वान किया है. हालांकि, उदयनिधि ने उनके आरोपों को खारिज कर दिया है.
यह भी पढ़ें-