Union Minister of State for Home Ajay Mishra Jharkhand Visit: केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा (Ajay Mishra) ने बृहस्पतिवार को कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने अपने 8 वर्ष के शासन काल में नक्सलवाद को लगभग 60 प्रतिशत नियंत्रित करने में सफलता पाई है और पूर्वोत्तर राज्यों में भी उग्रवादियों के साथ देशहित में अनेक समझौते किए गए जिससे पूरे में देश में शांति स्थापित करने में उसे सफलता मिली है. मिश्रा ने अपने 2 दिवसीय झारखंड (Jharkhand) प्रवास के अंत में मीडिया से बातचीत के दौरान ये बात कही. उन्होंने बताया कि वर्ष 2014 में जब केंद्र में मोदी सरकार आई थी तो देश के लगभग 100 जिले नक्सल प्रभावित थे लेकिन 8 वर्षों में नक्सलवाद सिर्फ लगभग 30-35 जिलों तक सिमट गया है. उन्होंने कहा कि सीमा पर घुसपैठ को हमारे अर्द्धसैनिक बलों ने रोकने में सफलता पाई है. उन्होंने ये भी कहा कि, ''इतना ही नहीं, जम्मू-कश्मीर से हमने अनुच्छेद 370 एवं 35ए हटाकर अपने रुख को साफ कर दिया है.''


मंत्री ने गिनाईं मोदी सरकार की उपलब्धियां 
मिश्रा ने कहा कि वर्ष 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बनी पहली सरकार में ही अंत्योदय के लक्ष्य को प्राप्त करने का काम शुरू कर दिया था जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरल भाषा गरीब कल्याण का नाम दिया. उन्होंने केंद्र सरकार की 8 वर्षों की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि 2014 से प्रारंभ गरीब कल्याण की अपनी यात्रा में केंद्र की मोदी सरकार ने स्वच्छता अभियान मिशन के अंतर्गत 10 करोड़ से ज्यादा शौचालयों का निर्माण कराया, 9 करोड़ से ज्यादा परिवारों को उज्जवला योजना के तहत गैस के फ्री गैस सिलेंडर उपलब्ध कराए, 3 करोड़ से ज्यादा गरीबों के पक्के मकान बनावाए गए, गांवों में घर-घर बिजली पहुंचे इसके लिए अभियान चलाया गया.


भारत तेजी से बढ़ रही अर्थव्यवस्था है
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा ने कहा कि , ''2024 तक हर घर तक नल से जल पहुंचाने की योजना पर भी हम काम कर रहे हैं. इन्हीं उपलब्धियों को लेकर हम पूरे देश में जनता एवं कार्यकर्ताओं के बीच जा रहे हैं.'' उन्होंने कहा कि इस दौरान भारत की अर्थव्यवस्था भी गतिमान रही और आज हम दुनिया में तेजी से बढ़ रही अर्थव्यवस्थाओं में से एक है. उन्होंने कहा कि यूक्रेन संकट के समय जब दुनिया 2 हिस्सों में बंट गई थी तब भारत एक तीसरी ताकत के रुप में खड़ा हुआ और हमने अपनी विदेश नीति किसी से प्रभावित नहीं होने दी.


ये भी पढ़ें:


Jharkhand: पुलिस बल में जवानों को 20 दिन की Compensatory Leave देने की सुविधा होगी बहाल, जानें बड़ी बात 


Gumla Rape Case: गुमला में नाबालिग से रेप के आरोपी युवकों को भीड़ ने आग में झोंका, एक की मौत