Jharkhand News: केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने बिहार और झारखंड सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि झारखंड और बिहार लूट का अड्डा बनकर रह गया है. यहां लूट, हत्या, जनसंहार जैसी घटनाएं लगातार घट रही है. मंत्री ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार की तरफ से महिलाओं को लेकर दिए गए बयान को लेकर भी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार की जितनी निंदा की जाए कम है. नीतीश कुमार को बिना देरी किए इस्तीफा दे देना चाहिए. 


केजरीवाल सरकार को प्रदूषण के लिए ठहराया दोषी
केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी की सरकार को दोषी ठहराया. उन्होंने कहा कि जब से दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी है तब से प्रदूषण कम करने की घोषणा की जा रही है लेकिन लगातार बढ़ता जा रहा है. उन्होंने कहा कि भारत सरकार की तरफ से पराली जलाने के लिए मशीन दी गई है. लेकिन उन मशीनों का उपयोग नहीं किया जा रहा है.


केंद्रीय राज्य मंत्री ने लालू यादव पर भी लगाया था बड़ा आरोप
आपको बता दें कि केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने दो दिन पहले बिहार के बांका में पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव पर भी कई गंभीर आरोप लगाए थे. उन्होंने कहा था कि हम लोग जाति नहीं जमात को लेकर चलने वाले लोग हैं. यदुवंशी समाज के बहुत से लोग बीजेपी में शामिल है. लालू यादव ने हमेशा यादवों को धोखा देने का काम किया है. उन्होंने यादवों के साथ कभी न्याय नहीं किया. उन्होंने यादवों से कहा कि तुम पढ़ लिखकर क्या करोगे तुम्हें तो दूध बेचना है. 


कांग्रेस और राजद ने रामचरितमानस का अपमान किया
अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि कांग्रेस और राजद ने रामचरितमानस का अपमान किया है. आने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनावों में इन उम्मीदवारों की जमानत जब्त होने वाली है. 


यह भी पढ़ें: Jharkhand: रांची के चार मंदिरों में तोड़ी गईं प्रतिमाएं, भड़का जनाक्रोश, बाबूलाल मरांडी बोले- 'हिंदुओं की...'