Jharkhand News: झारखंड में 3,000 से ज्यादा महिलाओं का हुआ रेप' केंद्रीय राज्य मंत्री के बयान से हिली सरकार
Jharkhand Politics: राज्य में अपराधी बेलगाम है. महिलाएं और बेटियों के साथ दुष्कर्म की घटनाएं थम नहीं रही है. हेमंत सरकार में राज्य में 3000 से ज्यादा महिलाओं के साथ दुष्कर्म की घटनाएं सामने आ चुकी है.
Jharkhand Political News: केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने झारखंड के रामगढ़ उपचुनाव (Ramgarh by-election) में एनडीए (NDA) को मिली जीत का जिक्र करते हुए राज्य की मौजूदा हेमंत सोरेन (Hemant Soren) सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सरकार में काम करने की इच्छा शक्ति नहीं है. केंद्र की राशि वापस लौट जाती है. उन्होंने ये बातें झारखण्ड (Jharkhand) के दुमका के इंडोर स्टेडियम (Dumka Indoor Stadium) में खेल महोत्सव (sports festival) के उद्घाटन के बाद कही.
उन्होंने कहा मौजूदा सरकार में सिर्फ लूट ही लूट मची हुई है. राज्य में अपराधी बेलगाम है. महिलाएं और बेटियों के साथ दुष्कर्म की घटनाएं थम नहीं रही है. हेमंत सरकार में राज्य में 3000 से ज्यादा महिलाओं के साथ दुष्कर्म की घटनाएं सामने आ चुकी है. जनता में भारी आक्रोश है. सरकार के पास विकास का कोई विजन नहीं है.
झारखंड के बजट को बताया झूठ का पुलिंदा
वहीं, उन्होंने झारखंड के बजट को झूठ का पुलिंदा करार दिया. उन्होंने कहा कि ये लोग बजट पेस तो करते हैं, लेकिन उनका अनुपालन नहीं हो पाता है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार भारत सरकार की योजनाओं का नाम बदलकर अपना ढिंढोरा पीटना चाहती है, लेकिन इससे राज्य के लोगों को कोई फायदा होने वाला नहीं है. उन्होंने कहा कि यह बजट घिसा-पिटा करार दिया.
अपना फंड भी नहीं ले पाती है राज्य सरकार- केंद्रीय मंत्री
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हम लोग जब दूसरे राज्य का रिव्यू करते हैं, तो बैठकें होती हैं. दूसरे राज्य सरकार भारत सरकार से जो पैसा मिलता है, उसको तत्परता से ले जाती है, लेकिन दुर्भाग्य है कि झारखंड प्रदेश की वर्तमान सरकार किसी भी क्षेत्र में किसी भी विभाग में पहली किस्त आने के बाद मुश्किल से दूसरी किस्त ले पाती है, उन्होंने कहा, चूंकि सरकार के पास न कोई विजन है, न सरकार काम करना चाहती है और न ही पैसा लेना चाहती है. इस तरह से पैसा आता है और वापस चला जाता है. चाहे शिक्षा विभाग की बात हो, प्रधानमंत्री आवास योजना की बात हो या नल जल योजना की बात हो, उन्होंने कहा कि बहुत अफसोस होता है कि आजादी के इतने वर्षो के बाद आज भी झारखंड के लोग कुवे से पानी पीते हैं और दूसरी तरफ प्रधानमंत्री की ओर से हर घर को पेयजल पहुंचाने के लिए शुरू की गई योजना का पैसा भी वापस चला जाता है.
मुख्यमंत्री को बताया भ्रष्टाचारी
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ये सरकार भ्रष्टाचार में लिप्त है, जो मुख्यमंत्री इस कृत्य में लिप्त हो, तो बाकी बात ही क्या बात की जाए? मुख्यमंत्री की ये स्थिति है कि अपने नाम से खदान का लीज लेना और अपने लोगों में रेबाड़ियां बांटना. लगता है ऐसा कि ये प्रदेश सिर्फ उनका अपना है. इस प्रदेश के विकास के लिए उनके पास कोई सोच नहीं है.
2024 में फिर बनेगी मोदी सरकार
झारखंड की रामगढ़ उपचुनाव के साथ ही पूर्वोत्तर के तीन राज्यों में बीजेपी को मिली जीत पर उन्होंने कहा कि आम लोगों को भरोसा प्रधानमंत्री मोदी पर बढ़ा है. लोग जानते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ही देश सुरक्षित है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से बीजेपी को लोगों को प्यार मिल रहा है. इसे देखते हुए कहा जा सकता है कि इस बार 303 का रिकॉर्ड तोड़कर प्रचंड बहुमत से फिर से 2024 में भारतीय जनता पार्टी की सरकार प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार बनेगी. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री ने पीएम मोदी की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की सूझबूझ से देश काफी आगे बढ़ रहा है और विश्व में भारतीय अर्थव्यवस्था पांचवे पायदान पर पहुंच गई है. तिरंगा की शान आज पीएम मोदी ने पूरे विश्व में स्थापित किया है. विश्व के अन्य देशों का विश्वास भारत पर बढ़ा है, जबकि 2014 से पहले भारत को विश्व में याचक देश के रूप में देखा जाता था.
ये भी पढ़ेंः Jharkhand News: बोकारो के बाद रांची में भी बर्ड फ्लू संक्रमण की हुई पुष्टि, केंद्र सरकार ने दिया ये निर्देश