झारखंड में सियासी हलचल के बीच केंद्रीय मंत्री संजय सेठ का JMM पर हमला, कहा- 'हेमंत सोरेन का...'
Jharkhand Politics: केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने कहा कि JMM में सिर्फ दो लोग 'मियां-बीवी' की चलती है. लोकतंत्र लोक और लाज से चलता है. जब लोकलाज की तिलांजलि दे दोगे तो फिर बचेगा क्या?
Jharkhand News: केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ (Sanjay Seth) ने झारखंड की झामुमो सरकार पर जोरदार हमला है. संजय सेठ का कहना है कि झामुमो के कई विधायक नाराज हैं. जेएमएम के रसोई घर में बर्तन खटक रहे हैं और गिर रहे हैं. केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री का यह बयान झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के बीजेपी ज्वाइन करने के एक दिन बाद आया है.
केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने कहा कि "जेएमएम में सिर्फ दो लोगों की चलती है वो मियां-बीबी हैं. लोकतंत्र लोक और लाज से चलता है. जब लोकलाज की तिलांजलि दे दोगे तो फिर बचेगा क्या? हेमंत सोरेन का काउंट डाउन शुरू हो गया है. दो महीने बाद प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनने जा रही है."
JMM मंत्रियों की जासूसी कराती है- संजय सेठ
उन्होंने कहा कि "झामुमो के घर के अंदर बर्तन खटकने की बड़ी आवाज आ रही है. विधायकों में नाराजगी है, पूर्व सीएम और मंत्रियों की सरकार जासूसी कराती है, जो लोग पार्टी संगठन खड़ा किए उनको अपमानित किया जाता है. सोचिए उस पार्टी की स्थिति क्या होगी? जनता ने भी इस सरकार को नकार दिया है."
संजय सेठ ने कहा कि "पांच लाख हर साल रोजगार देने का वादा पूरा नहीं हुआ. बेरोजगारी भत्ता देने का वादा पूरा नहीं हुआ. पारा शिक्षकों के लिए कोई फैसला नहीं लिया गया. सरकार ने प्रदेश के लोगों के साथ वादा खिलाफी की है." बता दें चंपाई सोरेन के बाद लोबिन हेब्रम आज बीजेपी में शामिल हो सकते हैं.
बता दें कि झारखंड में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बाद जब सत्ता परिवर्तन हुआ और चंपाई सोरेन को मुख्यमंत्री चुना गया. इस बात से लोबिन हेंब्रम ने नाराजगी जताई थी. वहीं लोकसभा चुनाव में टिकट की मांग करने पर भी टिकट न दिए जाने पर उनकी नाराजगी और बढ़ती चली गई.
यह भी पढ़ें: आदिवासियों के धर्मांतरण पर झारखंड HC सख्त, केंद्र और राज्य सरकार से तत्काल प्रभाव से मांगा जवाब