'चंपई सोरेन को बिना...', रामगढ़ में CM हेमंत सोरेन पर जमकर बरसे केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान
Shivraj Singh Chouhan News: शिवराज सिंह चौहान ने कहा गठबंधन सरकार झारखंड को बर्बाद कर देगी, लेकिन बीजेपी ने मौजूदा भ्रष्ट सरकार को उखाड़ फेंककर राज्य में सुशासन लाने का संकल्प लिया है.
Jharkhand News: केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) इन दिनों झारखंड दौरे पर हैं. बीजेपी के झारखंड प्रभारी शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार (5 जुलाई) को रामगढ़ जिले में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा, "बीजेपी ने आगामी विधानसभा चुनाव में भ्रष्ट झामुमो (JMM) के नेतृत्व वाली सरकार को उखाड़ फेंक कर झारखंड में सुशासन सुनिश्चित करने का संकल्प लिया है."
उन्होंने आगे कहा, "गठबंधन सरकार झारखंड को बर्बाद कर देगी. किसान परेशान है, क्योंकि उनके पास बिजली नहीं है. युवा परेशान है, क्योंकि उनके पास रोजगार नहीं है. रेत, खदानों, खनिजों और संसाधनों की बड़े पैमाने पर लूट के कारण पूरा राज्य संकट में है. ऐसे में बीजेपी ने मौजूदा भ्रष्ट सरकार को उखाड़ फेंककर राज्य में सुशासन लाने का संकल्प लिया है."
शिबू सोरेन के परिवार पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि "चंपई सोरेन को बिना उनकी किसी गलती के सीएम पद से हटा दिया गया. सोरेन के परिवार के बाहर कोई भी राज्य का मुख्यमंत्री नहीं बन सकता. चंपई सोरेन को हटाना वंशवादी राजनीति और सत्ता की भूख का ज्वलंत उदाहरण है." एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में आजसू पार्टी के साथ बीजेपी का गठबंधन जारी रहेगा.
सीएम सोरेन पर बोला हमला
बीजेपी ने झारखंड में हाल ही में संपन्न संसदीय चुनाव आजसू पार्टी के साथ गठबंधन में लड़ा था. राज्य में 81 सदस्यीय विधानसभा के चुनाव इस साल के अंत में होने हैं. शिवराज सिंह चौहान ने रांची स्थित बीजेपी मुख्यालय में विभिन्न समितियों के साथ बैठक भी की. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने सीएम हेमंत सोरेन पर निशाना साधा और कहा कि उनके ड्राइविंग सीट पर बैठने से केवल दुर्घटनाएं ही होंगी.
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जब तक वह गाड़ी चलाएंगे, राज्य के लोगों को नुकसान होगा. उन्होंने आरोप लगाया कि मौजूदा गठबंधन सरकार केवल भ्रष्टाचार और लोगों को लूटने में लिप्त है. यहां बिना पैसे के कोई काम नहीं होता है. लोगों को पिछले छह महीने से पेंशन नहीं मिल रही है.