UP ATS News:  यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पर अभद्र टिप्पणी करने के आरोपी कि तलाश में यूपी एटीएस कि टीम आज बोकारो पहुंची. यहां चास स्थित चास कॉलेज में अमन राज नामक सख्स को लेकर जानकारी जुटाई जा रही है. बताया जाता है कि अमन राज नामक सख्स ने अपने फेसबुक अकाउंट पर अभद्र टिप्पणी की थी. अभद्र अमन राज के फेसबुक अकाउंट को खंगालने पर यूपी एटीएस को जानकारी मिली कि अमन राज ने धनबाद के राजकमल स्कूल से और बोकारो चास के चास महाविद्यालय से पढ़ाई की है. ऐसे में अमन राज की पूरी जानकारी कॉलेज से ली जा रही है. इसके बाद जो भी जानकारी मिलेगी उसके आधार पर यूपी एटीएस आगे कि कार्यवाही करेगी. संभावना जताई जा रही है कि पुख्ता जानकारी लेने के लिए यूपी एटीएस की टीम धनबाद स्थित राजकमल स्कूल भी जा सकती है.


अतीक-अशरफ अहमद की हत्या पर की गई थी टिप्पणी
कुख्यात सरगना अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की यूपी के प्रयागराज में गोलीमार कर हत्या कर दी गई थी जिसके बाद अमन राज नामक सख्स ने यूपी में कानून व्यवस्था और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के विरुद्ध अभद्र टिप्पणी की थी जिसको लेकर यूपी एटीएस कि टीम ने संबंधित फेसबुक अकाउंट को फ्रिज कर दिया. साथ ही अकाउंट होल्डर अमन राज के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है. मामला दर्ज करने के बाद अमन राज पर कानूनी शिकंजा कसने कि तैयारी चल रही है. इसी क्रम में यूपी एटीएस आज झारखंड के बोकारो स्थित चास महाविद्यालय पहुंची और साक्ष्य जुटाने की कोशिश की. हालांकि इस मामले में पुलिस की ओर से कोई जानकारी नहीं दी गई है.




कैसे हुई थी अतीक और उसके भाई अशरफ कि हत्या
गौरतलब है कि 16 अप्रैल को यूपी के प्रयागराज में कुख्यात सरगना अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की पुलिस कस्टडी में तीन हमलावरों ने गोली मारकर कर दी गई थी. जिस वक्त यह घटना घटी उस वक्त अतीक और उसके भाई अशरफ को पुलिस सुरक्षा के बीच मेडिकल टेस्ट के लिए ले जाया जा रहा था. तभी पत्रकारों के भेष में तीन हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दोनों भाइयों की हत्या दी थी


यह भी पढ़ें:


Jharkhand: जमशेदपुर में गुड्डा-गुड़िया की शादी में जुटे 500 बराती, शामिल हुए दो हजार लोग, जानें और क्या-क्या हुआ?