Jharkhand: वंदे भारत के ट्रायल के दौरान जयंत सिन्हा के ट्रेन में सफर करने को लेकर हुआ विवाद, सांसद ने दी सफाई
Vande Bharat Express: वंदे भारत ट्रेन पटना जंक्शन से सोमवार सुबह 6:55 बजे रवाना हुई और दोपहर 12:33 बजे रांची पहुंच गई. पटना से रांची का ये सफर ट्रेन ने 5 घंटे 38 मिनट में तय किया.
Jharkhand News: पटना-रांची (Patna To Ranchi) के बीच चलने वाली वंदे भारत (Vande Bharat Express ) ट्रेन का सोमवार को ट्रायल किया गया. ये ट्रायल सफल रहा, लेकिन इन सबके बीच ट्रायल के दौरान भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद जयंत सिन्हा (Jayant Sinha) के ट्रेन पर सवार होने से विवाद खड़ा हो गया. दरअसल, वंदे भारत ट्रेन जब कोडरमा स्टेशन पर पहुंची तो हजारीबाग सांसद जयंत सिन्हा ट्रेन पर चढ़ गए. ट्रेन से उन्होंने बरकाकाना स्टेशन तक सफर किया, जबकि रेलवे की ओर से ये निर्देश दिया गया था कि ट्रेन के ट्रायल के दैरान किसी भी बाहरी व्यक्ति को उसमें सफर करने की अनुमति नहीं होगी.
रेलवे के मुताबिक, धनबाद के डीआरएम ने सांसद को मना भी किया, लेकिन फिर भी वो कोडरमा स्टेशन पर ट्रेन में चढ़ गए. वहीं बीजेपी सांसद जयंत सिन्हा ने कहा कि वो रेलवे के अधिकारियों से बात करने के बाद ट्रेन में सवार हुए थे. उसके सांसद प्रतिनिधि जितेंद्र जैन ने भी कहा कि सांसद ने डिआरएम और जीएम से इस सफर के लिए इजाजत ले ली थी. बता दें ट्रायल के दौरान वंदे भारत ट्रेन 110 किलोमीटर के रफ्तार से पटना से चली और निर्धारित समय से 27 मिनट पहले रांची पहुंच गई.
दोपहर को रांची पहुंची ट्रेन
वंदे भारत ट्रेन पटना जंक्शन से सोमवार सुबह 6:55 बजे रवाना हुई और दोपहर 12:33 बजे रांची पहुंच गई. पटना से रांची का ये सफर ट्रेन ने 5 घंटे 38 मिनट में तय किया. दोपहर को जब ट्रेन रांची स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर दो पर पहुंची तो वहां मौजूद लोगों ने हाथ जोड़कर अभिवादन किया. यहीं नहीं इस दौरान लोगों ने ट्रेन के साथ सेल्फी भी ली. हांलाकि ट्रेन की सुरक्षा के मद्देनजर आरपीएफ ने रांची रेलवे स्टेशन की सुरक्षा बढ़ा दी थी. प्लेटफॉर्म पर बैरिकेडिंग की गई थी. इसकी वजह से लोगों को अंदर नहीं जाने दिया गया.