Jharkhand News: साल 2024 में लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए बीजेपी ने झारखंड में चुनावी तैयारी अभी से शुरू कर दी है. सत्ताधारी पार्टी को सियासी मात देने के लिए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, राजस्थान की पूर्व सीएम और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे व बीजेपी नेता श्रीराम शिंदे झारखंड में अभी से सक्रिय हो गए हैं. बीजेपी के तीनों नेताओं ने भ्रष्टाचार और एंटी इनकंबेंसी के मुद्दे को उठाते हुए हेमंत सोरेन के सामने सत्ता बचाने की खुली चुनौती पेश कर दी है. लोकसभा और विधानसभा चुनाव की तैयारियों का शंखनाद करते हुए बीजेपी ने जेएमएम के गढ़ में ही हमला बोल दिया है. 


बीजेपी की रणनी​ति के मुताबिक पार्टी नेताओं का फोकस संथाल के साथ-साथ कोल्हान और दक्षिणी छोटानागपुर इलाके में सबसे ज्यादा है. बीजेपी के बड़े-बड़े नेता अभी से इन इलाकों में प्रवास करने लगे हैं. राष्ट्रीय स्तर के नेताओं की एंट्री से प्रदेश में सियासी सरगर्मी भी बढ़ कई है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड़डा ने झारखंड मुक्ति मोर्चा के राज को भ्रष्टाचार का रार करार दिया है. इसके अलावा, उन्होंने जेएमएम प्रमुख पर परिवारवाद का आरोप भी लगाा है.


खास बात यह है कि बीजेपी झारखंड में लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर जोर है, लेकिन पार्टी के नेता समानांतर रूप से विधानसभा इलेक्शन की तैयारियों में जुटे दिखाई देते हैं. बीजेपी नेताओं आरोप है कि हेमंत सोरेन सरकार को भ्रष्टाचार का पोषक, विकास परियोजनाओं से मुंह मोड़ने का आरोप अपनी जनसभाओं में लगा रहे हैं. इसके अलावा बीजेपी नेताओं का कहना है कि हेमंत सोरेन सरकार बांग्लादेशी घुसपैठियों का सूत्रधार, आदिवासी लड़कियों के साथ लव जेहाद और जमीन जेहाद पर चुप्पी साधकर अपने एजेंडों को आगे बढ़ा रही है. 


मोदी सरकार ने गरीब और महिलाओं का रखा खास ख्याल


एक दिन पहले झारखंड के गिरिडीह जिले के बगोदर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे ने कहा कि केंद्र में बीजेपी की सरकार रहेगी, तो देश में लगातार विकास होता रहेगा. 2014 से 2023 तक देश के दौरान विकास परियोजनाओं पर तेजी से काम हो रहा है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने देश के अंतिम पायदान तक के लोगों को जन सुविधाएं मुहैया कराई है. महिलाओं का खास ख्याल रखा गया. वहीं शिक्षा राज्य मंत्री सह कोडरमा की सांसद अन्नपूर्णा देवी ने एक जनसभा में कहा कि पीएम मोदी ने यह बता दिया है कि देश कैसे चलता है. बीजेपी के पूर्व सांसद रवींद्र कुमार राय ने कहा कि 2024 में मोदी के हाथों को फिर से मजबूत करने की जरूरत है. झारखंड के पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी ने आरोप लगाया कि झारखंड में कोयला बालू समेत अन्य संसाधनों की लूट मची है. 


सोरेन सरकार ने की आदिवासियों की उपेक्षा की 


यूपी के प्रयागराज पश्चिम से बीजेपी विधायक सिद्धार्थ नाथ सिंह ने गुरुवार को कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को झारखंड के आदिवासियों पर धोर उपेक्षा की है. आदिवासी समाज के लोग सरकार से नाराज है. यही वजह है कि हेमंत सोरेन को आदिवासियों पर भरोया नहीं है. जेएमएम के नेता झारखंड में बांग्लादेशी घुसपैठियों को राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में बसा रहे हैं. सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार, ममता सरकार की कार्बन कॉपी है. जिस तरह से प​श्चिम बंगाल में सिंडिकेट राज है उसी तरह झारखंड में भी बड़े पैमाने पर मवेशी तस्करी के साथ बांग्लादेशी घुसपैठियों को इम्पोर्ट करने का काम जेएमएम सरकार में कार्यकाल में खुलेआम हो रहा है.