Jharkhand News:  झारखंड के गिरिडीह जिले में मवेशी चोरी कर रहा एक व्यक्ति ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गया. ग्रामीणों ने आरोपी की जमकर पिटाई की. जिसके बाद वहां मौजूद कुछ लोगों ने उसे बचाया और मामले की सूचना पुलिस को दी. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई. आरोपी का नाम जमाल अंसारी है जो जामताड़ा जिले के नारायणपुर थाना इलाके का निवासी है. 


2 वाहन लेकर पहुंचे थे तस्कर
घटना गिरिडीह जिले के मुफ्फसिल थाना इलाके के चुंगलो गांव की है. जहां सोमवार की रात हाथियों का झुंड जसपुर के जंगल में आ पहुंचा. रात में हाथी जंगल से निकलकर गांव की तरफ आने की सूचना पर ग्रामीण एकत्रित होकर हाथियों को खदेड़ने की योजना बनाने लगे. इसी बीच रात में ही 2 चारपहिया वाहन गांव में दाखिल हुआ. ग्रामीणों को लगा कि वन विभाग की टीम आई है. तभी एक 2 ग्रामीण थोड़ा नजदीक पहुंचे तो देखा कि कुछ लोग पालतू पशुओं को वाहन पर जबरन लाद रहे हैं. ग्रामीणों ने शोर मचाना शुरू किया. 


भीड़ को देखकर भागे तस्कर
पूरे गांव के लोग जुटने लगे. लोगों की भीड़ को देखकर दोनों वाहन को लेकर तस्कर भागने लगे. वाहन को लेकर तस्कर गलती से गांव के अंदर की गली में जा घुसे और फंस गए. यहां से वाहन को बैक करने के चक्कर में स्कार्पियो पलट गया और एक आरोपी जमाल पकड़ा गया. ग्रामीणों की मानें तो रात को दूसरा वाहन भी पकड़ में आ गया था लेकिन उसपर सवार तस्करों ने ग्रामीणों पर पिस्टल ताना दिया और भागने में कामयाब रहे. 


पकड़े गए तस्कर ने अन्य साथियों का किया खुलासा
इधर पकड़े गए तस्कर जमाल ने अपने सहयोगियों का नाम बताया है. जमाल ने बताया कि उसके साथ उसी गांव का निवासी मनीर अंसारी, असगर अंसारी, अहिल्यापुर के हरला निवासी ताजमुल अंसारी, पडरिया के इम्तियाज अंसारी दो वाहन पर सवार होकर मवेशियों की चोरी करने निकले थे लेकिन वह पकड़ा गया. दूसरी तरफ मामले की सूचना पर इंस्पेक्टर कमलेश पासवान पहुंचे. यहां आरोपी जमाल को कब्जे में लिया वहीं पूरी घटना की जानकारी ली. 


यह भी पढ़ें: Jharkhand: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के दौरे से पहले तैयार किया गया रूट प्लान, इन रास्तों से गए तो खड़ी हो सकती है परेशानी