Vishwakarma Community Meeting in Dumka: झारखंड विधानसभा चुनाव और 2024 लोक सभा चुनाव से पहले विश्वकर्मा समाज ने सियासी गलियारों में मजबूत उपस्थिति दर्ज कराने में जुट गई है. इसी क्रम दुमका के एलआईसी कॉलोनी स्थित जोहार भवन में विश्वकर्मा समाज की तरफ से प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में दुमका सांसद सुनील सोरेन और विशिष्ठ अतिथि के रुप में विश्वकर्मा समाज के प्रदेश अध्यक्ष विकास राणा और पूर्व मंत्री लुईस मरांडी शामिल हुए, जहां उन्होंने समाज के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं सहित अन्य गणमान्य लोगों को सम्मानित किया. 


कार्यक्रम में विश्वकर्मा समाज के प्रदेश अध्यक्ष विकास राणा ने कहा कि विश्वकर्मा समाज अपने को स्थापित करने के उद्देश्य से आने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनाव में शक्ति प्रदर्शन करेगी, जिसकी तैयारी राजनीतिक रूप से की जा रही है. आने वाले समय में विश्वकर्मा समाज के लोग राजधानी रांची में एक विशाल रैली निकाल कर अपनी शक्ति का एहसास करायेंगे. उन्होंने दावा कि जो समुदाय राज्य में 27 से 32 फीसदी होने का दावा कर रहा है, वो एक बैनर के तले नहीं है. इस बार विश्वकर्मा समाज ने प्रदेश के सभी 24 जिलों में एक बैनर के नीचे रह कर अपना संगठन मजबूत कर लिया है. 


'जो विश्वकर्मा समाज की बात करेगा वही झारखंड में राज करेगा'


विकास राणा ने कहा अब हम एक जुट होकर शक्ति प्रदर्शन के माध्यम से समाज की एकता का संदेश देने का काम करेंगे, पिछले 15 वर्षों से विश्वकर्मा समाज प्रतिभा सम्मान के माध्यम से अपने समाज को एकजुट करने में जुटा हुआ है. उन्होंने कहा कि राजनीतिक दृष्टिकोण से अपना प्रतिनिधि बनाने के लिए केंद्र सरकार से विश्वकर्मा समाज ने कई बार मांग की है, आने वाले चुनाव में जो राजनीतिक पार्टियां विश्वकर्मा समाज की बात करेगा वही झारखंड में राज करेगा. उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री द्वारा विश्वकर्मा समाज के लोगों को आर्थिक सहयोग के रूप में एक लाख लोन देने के घोषणा की गई, जिसके बाद समाज के लोगों ने मांग की है कि इस राशि को बढ़ाकर पांच लाख रुपया तक किया जाये.


'प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं'


कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए दुमका सांसद सुनील सोरेन ने कहा कि आज विश्वकर्मा समाज के साथ अतिक्रमण हो रहा है. बाजार में कई ऐसी चीजें आ गई हैं, जिससे इस समाज के लोगों के द्वारा बनाये गई लकड़ी के सामानों की डिमांड घटती जा रही है. उन्होंने कहा कि विश्वकर्मा समाज अपने को स्थापित करने के लिए लगातार प्रयासरत है, जिसके साथ सरकार पूरी तरह से खड़ी है. इस दौरान पूर्व मंत्री लूईस मरांडी ने कहा कि प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती है. हुनर के माध्यम से ही प्रतिभा निखर कर सामने आती है, विश्वकर्मा समाज आज लगातार अपने प्रयास के माध्यम से एकजुट होकर आगे बढ़ रहा है. 


ये भी पढ़ें: G20 Summit 2023: I.N.D.I.A गठबंधन बनने के बाद पहली बार PM Modi से मिले हेमंत सोरेन, सामने आई पहली तस्वीर