Opposition Meeting Name: 'गजब का है INDIA...' गठबंधन की तारीफ के साथ तंज कसते हुए ये क्या बोल गए बाबूलाल मरांडी
पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मंराडी ने विपक्षी दलों के नए गठबंधन को लेकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि जैसे ईस्ट इंडिया कंपनी में भी INDIA था और इटली कांग्रेस में भी 'I'' है. बाक़ी तो जो है सो है.
Jharkhand News: कांग्रेस के गठबंधन दलों ने अपने आप को INDIA बताया है. जिसके बाद अब वो बीजेपी के निशाने पर आ गए है. झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मंराडी ने भी अब कांग्रेस के साथ विपक्षी दलों के गठबंधन को लेकर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि भारत की जनता को INDIA नहीं India चुनना है. जनता जनार्दन सब जानती है. INDIA उन लोगों का गठबंधन है, जिनके लिए परिवार और वंशवाद राष्ट्रवाद से बड़ा है. बीजेपी परिवार India यानी भारत के साथ खड़ा है. जहां राष्ट्र प्रथम है. जय भारत.
सबका बॉस ''सोरोस गैंग''
पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मंराडी ने एक और ट्वीट करते हुए लिखा कि गजब का I.N.D.I.A. (आईएनडीआईए) है. पहला, VCK पार्टी है जो LTTE का खुलेआम समर्थन करती है, दूसरी मुस्लिम लीग है, जिसने पाकिस्तान बनाया, तीसरी महबूबा मुफ्ती है, जो कहती हैं कि घाटी में तिरंगा थामने वाला हाथ नहीं रहेगा, चौथा डफली गैंग है जो ''भारत तेरे टुकड़े होंगे'' का नारा लगाता है. इन सबका बॉस ''सोरोस गैंग'' है, जिसके देश विरोधी NGO और चीन से संदिग्ध रिश्ते हैं. वैसे ईस्ट इंडिया कंपनी में भी INDIA था और इटली कांग्रेस में भी 'I'' है. बाक़ी तो जो है सो है.
गजब का I.N.D.I.A. ( आईएनडीआईए) है ....
— Babulal Marandi (@yourBabulal) July 18, 2023 [/tw]
पहला, VCK पार्टी है जो LTTE का खुलेआम समर्थन करती है...
दूसरी मुस्लिम लीग है, जिसने पाकिस्तान बनाया...
तीसरी महबूबा मुफ्ती है, जो कहती हैं कि घाटी में तिरंगा थामने वाला हाथ नहीं रहेगा...
चौथा डफली गैंग है जो ''भारत तेरे टुकड़े होंगे'' का…
जिसको लेकर बीजेपी लगातार हमलावर हो रही है.
आपको बता दें कि बेंगलुरु में विपक्षी दलों की बैठक में 2024 के लिए नया गठबंधन बना है. जिसका नाम इंडियन नेशनल डेवेलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस यानि INDIA रखा गया है. 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस की मेजबानी में नया विपक्षी मोर्चा बना है, 26 विपक्षी दलों की बैठक के दौरान गठबंधन के नाम पर मुहर लगी है. यानि एनडीए के सामने इस चुनाव में INDIA लड़ने वाली है. मीडिया रिपोर्टस की माने तो राहुल गांधी की तरफ से विपक्षी मोर्चे का नाम 'INDIA' रखने का प्रस्ताव रखा गया, जिसे सभी दलों ने स्वीकार किया. वहीं इस नाम को लेकर बीजेपी लगातार हमलावर हो रही है.
यह भी पढ़ें: Opposition Meeting Name: 'ये गठबंधन है या पप्पू की शादी?' BJP ने कहा, 'हर फेरों के बाद एक फूफा नाराज हो जाता है'