Ranchi News: झारखंड में तापमान 39 से 45 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है और कई जिलों में लू चल रही है. मौसम कार्यालय के अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य के उत्तरपूर्व तथा दक्षिणपूर्व इलाक लू से सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं. अगले तीन दिन तक राज्य में मौसम शुष्क रहने वाला है. ऐसे में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.
9 जून से राहत मिलने की उम्मीद
रांची मौसम विज्ञान केन्द्र के प्रभारी अभिषेक आनंद ने बताया कि, ‘झारखंड के कुछ हिस्सों में लू चल सकती है और यह स्थिति 8 जून तक रह सकती है. अगले तीन दिन तक मौसम में बदलाव की कोई संभावना नहीं है. मौसम शुष्क रह सकता है.’ बताते चलें कि जब किसी जिले का तापमान सामान्य तापमान से कम से कम पांच डिग्री सेल्सियस अधिक होता है तब लू की स्थिति घोषित की जाती है. उन्होंने कहा कि 9 जून के बाद मौसम में बदलाव की संभावना है जिससे लू से कुछ राहत मिलने की उम्मीद है.
इन इलाकों में लू चलने की आशंका
झारखंड मौसम विभाग रांची केंद्र के मुताबिक पांच से आठ जून तक देवघर, दुमका, गोड्डा, साहिबगंज, पाकुड़ और जामताड़ा जिले में लू की चेतावनी जारी की है. आठ और नौ जून को गढ़वा, पलामू, चतरा और लातेहार जिले को छोड़कर पूरे राज्य में लू चलेगी. अभी तक झाखंड में नौ जून तक का अलर्ट है. हालांकि, आशंका इस बात की भी है कि 10 जून को भी पूरे राज्य में लू चले. दूसरी तरफ झारखंड के कुछ जिलों में सोमवार को बारिश हुई. रांची से सटे खूंटी में 6.5 मिलीमीटर की बारिश हुई. बारिश की वजह से तापमान में 0.4 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई. पाकुड़ में वज्रपात की वजह से एक आम का पेड़ जल गया. बारिश की वजह से कई जिलों में तापमान में आई और लोगों को गर्मी से राहत मिली है.