Jharkhand Weather Update: झारखंड की राजधानी रांची समेत झारखंड में अगले 4 दिनों के दौरान मानसून कमजोर रह सकता है. इस दौरान, राज्य के अधिकांश हिस्सों में हल्के बादल छाए रहेंगे. हालांकि, संताल परगना, कोल्हान और पलामू में अलग-अलग दिनों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. साथ ही पूरे राज्य में गरज के साथ हल्की बारिश और कहीं-कहीं वज्रपात होने की चेतावनी दी गई है.
सामान्य से 36 फीसदी कम बारिश
मौसम विभाग के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान संताल परगना के जिलों में भारी बारिश हुई है. जबकि राज्य के अन्य हिस्सों में कम बारिश हुई है. वहीं अभी भी राज्य में मानसून 36 फीसदी कमजोर है. झारखंड में 384.3 मिमी बारिश हुई जो कि सामान्य बारिश से 36 फीसदी कम है. वहीं राजधानी में 619.3 मिमी की तुलना में 35 फीसदी कम 495 मिमी बारिश हुई है. मौसम विभाग के अनुसार 11 को अच्छी बारिश की संभावना कम है, लेकिन 12 से 14 के दौरान कहीं कहीं भारी बारिश हो सकती है.
पलामू जिले में सबसे कम बारिश
मौसम विभाग के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि पश्चिम बंगाल में साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह से बने निम्न दबाव की वजह से झारखंड में 28 जुलाई से मानसून दोबारा सक्रिय हुआ था और 4 अगस्त तक तकरीबन सभी जिलों में अच्छी बारिश हुई. बारिश की वजह से खेतों में पानी आया जिससे किसान धान की रोपाई कर सके. मौसम विभाग का मानना है कि प्रदेश में तकरीबन 70 फीसदी तक धान की रोपनी हो चुकी है. इससे पहले जून-जुलाई महीने में मानसून के कमजोर पड़ने से बारिश नहीं हुई और सुखाड़ की आशंका डराने लगी थी. हालांकि, खतरा अभी भी टला नहीं है. मुख्यमंत्री भी इसका जिक्र कर चुके हैं. पलामू जिला में हालत सबसे ज्यादा खराब है.
ये भी पढ़ें:- No Confidence Motion: अविश्वास प्रस्ताव पर निशिकांत दुबे ने पूछा- राहुल गांधी क्यों नहीं बोले? लगता है आज तैयार होकर नहीं आए