Jharkhand Weather Update: झारखंड में मानसून पिछले 24 घंटे में काफी सक्रिय दिखा है. जामताड़ा के नारायणपुर में सबसे अधिकतम 101 मिमी बारिश दर्ज की गई. वहीं अन्य जिलों में भी अच्छी खासी झमाझम बारिश देखी गयी, जिससे मौसम काफी सुहाना हो गया. इसके साथ ही झारखंड की राजधानी रांची में बारिश से मौसम काफी ठंडा रहा. यहां का न्यूनतम तापमान 22.4 डिग्री दर्ज किया गया.
रांची मौसम केंद्र के मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि, झारखंड में मॉनसून सक्रिय है और लगभग हर एक जिले में अच्छी खासी बारिश देखने को मिल रही है. फिल्हाल मानसून ट्रफ जैसलमेर, जमशेदपुर व दीघा होते हुए बंगाल की खाड़ी के साउथ ईस्ट के तरफ स्थित है. झारखंड के जमशेदपुर से मानसून ट्रफ के पास होने की वजह से झारखंड में अच्छी खासी बारिश देखी जा रही है. वहीं साइक्लोनिक सर्कुलेशन की बात करें तो फिलहाल बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव बना हुआ है जो कि उड़ीसा के तटीय इलाकों में अधिक सक्रिय है. इसका भी असर झारखंड में देखने को मिल रहा हैं.
IMD ने जारी किया येलो अलर्ट
मौसम केंद्र के अनुसार आज यानी 10 व 11 सितंबर को झारखंड के लगभग हर जिले में हल्के मध्य दर्ज़े की बारिश की संभावना हैं. वहीं, कुछ जिले ऐसे हैं जहां पर भारी से भारी बारिश की आशंका बनी हुई है. जैसे बोकारो, धनबाद, देवघर, गुमला, गिरिडीह, हजारीबाग, दुमका, पाकुड़, गोड्डा व साहिबगंज. इन जिलों में बारिश के साथ-साथ गर्जन व वज्रपात की भी आशंका है. जिसे लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट भी जारी कर रखा है. हालांकि, इस बीच थोड़े समय के लिए धूप व छाव जैसी स्थिति भी रह सकती है, लेकिन वज्रपात व गर्जन राज्य के लगभग हर एक जिले में होने की आशंका है. इसीलिए लोगों को इस समय काफी सचेत रहने की जरूरत है. थोड़ी सी भी लापरवाही भारी पड़ सकती है. भूल कर भी वज्रपात के समय गाड़ी ना चलाएं व कोई सुरक्षित स्थान पर शरण लें.