(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Jharkhand Weather: रांची समेत इन जिलों में झमाझम बारिश के आसार, जानें अगले पांच दिनों तक कैसा रहेगा मौसम का मिजाज
Jharkhand Weather Forecast: मौसम विभाग के अनुसार मॉनसून ने पूरे झारखंड को कवर कर रखा है, लेकिन ट्रफ की मूवमेंट के वजह से बारिश में असमानता देखी जा रही है. अभी तक राज्य में 38 फीसदी तक कम बारिश हुई.
Jharkhand Weather News: झारखंड की राजधानी रांची (Ranchi) समेत कुछ जिलों में गुरुवार को बारिश की संभावना है. मौसम विभाग की मानें तो रांची के आसपास के जिलों में मेघगर्जन के साथ मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना है. वहीं रांची में बुधवार देर शाम को बारिश हुई. इससे लोगों को गर्मी से राहत मिली. इससे पहले सुबह से तेज धूप थी और गर्मी से लोग परेशान थे. इसके बाद हुई बारिश से लोगों को राहत मिली.
वहीं बुधवार को जमशेदपुर के बिष्टुपुर, कदमा, सोनारी समेत शहर के कई इलाकों में बारिश होने से उमस वाली गर्मी से थोड़ी राहत मिली. बुधवार दोपहर को लगभग घंटे भर में ही 14 मिमी बारिश हुई. हालांकि, बुधवार को जमशेदपुर का तापमान 35.8 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस ज्यादा था. जबकि न्यूनतम तापमान 26.6 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य तापमान से एक डिग्री ज्यादा था.
आने वाले दिनों में होगी झमाझम बारिश
वहीं जमशेदपुर मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार की तरह गुरुवार व शुक्रवार को भी आसमान में बादल रहेंगे और शहर में अलग-अलग कई इलाकों में बारिश होने का पूर्वानुमान है. जबकि आगामी 15 और 16 जुलाई को बारिश होने और 17 व 18 जुलाई को जमकर बारिश होने का पूर्वानुमान है. मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद बताते हैं वैसे तो मॉनसून ने पूरे झारखंड को कवर कर रखा है, लेकिन ट्रफ की मूवमेंट के वजह से बारिश में असमानता देखी जा रही है. अभी तक राज्य में 38 फीसदी तक कम बारिश हुई है.
अबतक कहां हुई कितनी बारिश
आमतौर पर अब तक 255.3 मिलीमीटर बारिश होती थी.लेकिन अब तक 157.6 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है.साहिबगंज में अब तक 430 मिलीमीटर बारिश हुई है जो सबसे सामान्य से 35 फीसदी अधिक है. वहीं चतरा में सामान्य से 73 फीसदी कम बारिश हुई है. गिरिडीह में 59, जामताड़ा में 63, लातेहार में 58, रामगढ़ में 48, रांची में 44 और सरायकेला में औसत से 55 मिली मीटर कम बारिश रिकॉर्ड की गई है.