Jharkhand Weather Update: झारखंड में गर्मी का सितम दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. इसमें कमी आने के संकेत बहुत कम हैं. प्रदेश में गर्मी अब इतनी बढ़ गई है कि 10 बजे के बाद घर से निकलना मुश्किल हो गया है. आपको बता दें कि राज्य के कई शहरों में तापमान अब 41 डिग्री के ऊपर पहुंचने लगा है. मौसम विभाग के अनुसार अभी तापमान कम होने के कोई आसार नहीं है, अगले 24 घंटे में कई शहरों के तापमान में और तेजी आएगी. वहीं पिछले 24 घंटे में कई शहरों के तापमान में दो डिग्री की बढ़त भी दर्ज की गई है.


वहीं मौसम विभाग के अनुसार आज यानी 14 अप्रैल को रांची में न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस, जमशेदपुर में न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस, मेदिनीनगर में न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. मौसम विभाग ने संभावना जाहिर की है कि कई शहरों में दो डिग्री तापमान अभी और बढ़ेगा.


रांची सहित इन इलाकों में बारिश
वहीं इस बढ़ती गर्मी के बीच एक राहत की भी खबर है. मौसम विभाग ने संभावना जाहिर की है कि 17 अप्रैल को राजधानी रांची सहित राज्य के दक्षिणी हिस्सों में बारिश हो सकती है. इस बारिश से थोड़ी राहत मिलेगी, लेकिन इसका असर लंबे समय तक नहीं रहेगा. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार आने वाले हफ्ते में संताल और पलामू में पारा 43 डिग्री तक पहुंच सकता है. वहीं शुक्रवार को जमशेदपुर में अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. ऐसे में बदलते मौसम में बच्चों के स्कूल समय बदलने की मांग तेज होने लगी है. तपती गर्मी में बच्चों को स्कूल से घर ले जाने में परेशानी होने लगी है.


यह भी पढ़ें: Dumka News: दुमका पुलिस ने लूट की वारदात में शामिल पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार, हथियार और कैश भी बरामद