Jharkhand Weather Update: झारखंड में अगले दो दिनों तक मूसलाधार बारिश की संभावना, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट
Jharkhand Weather Forecast: राज्य में पिछले 24 घंटे में कहीं-कहीं गर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हुई. इस दौरान मानसून की गतिविधि कमजोर रही.
![Jharkhand Weather Update: झारखंड में अगले दो दिनों तक मूसलाधार बारिश की संभावना, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट Weather Update Today 15 July Jharkhand IMD Forecast heavy rain in Ranchi Palamu Khunti Jharkhand Weather Update: झारखंड में अगले दो दिनों तक मूसलाधार बारिश की संभावना, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/15/568c5e249488339a5abb4f5f982a4fa71689397583880489_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jharkhand News: झारखंड के कई हिस्सों में 15 से 17 जुलाई तक राज्यभर में भारी बारिश की संभावना है. साथ ही मौसम विबाग ने वज्रपात की भी चेतावनी दी है.मौसम केंद्र ने पूर्वानुमान जताया है कि 15-16 जुलाई को पश्चिमी और निकटवर्ती मध्य भाग में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है. वहीं, 17 जुलाई को गुमला, खूंटी और पश्चिमी सिंहभूम जिले में कहीं-कहीं बारिश हो सकती है. इसे लेकर मौसम विभाग की ओर से यलो अलर्ट जारी किया गया है. इसके साथ ही शुक्रवार को भी राजधानी के कई इलाकों में जोरदार बारिश हुई.
वहीं कुछ इलाकों में छिटपुट बारिश हुई. आज सुबह भी राजधानी समेत आसपास के क्षेत्रों में हल्की बारिश हुई. 20 जुलाई तक राज्य में कहीं-कहीं हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश का अनुमान है. बता दें कि, झारखंड में एक जून से लेकर 15 जुलाई के बीच सामान्य से 46 प्रतिशत कम बारिश हुई है. मानसून के दौरान राज्य के अधिकांश जिलों में अब तक औसत से काफी कम बारिश होने के कारण किसान चिंतित है. पर्याप्त बारिश होने के कारण राज्य में धान की रोपनी भी लक्ष्य का मात्र 8 फीसदी हुई है. रांची समेत सात जिलों में रोपनी का प्रतिशत जीरो है.
कहां हुई कितनी बारिश
राज्य में पिछले 24 घंटे में कहीं-कहीं गर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हुई. इस दौरान मानसून की गतिविधि कमजोर रही. सबसे अधिक 35 मिलीमीटर बारिश पलामू जिले के नौडीहा में हुई. रमकंडा में 26, गारू में 18.8, बांसजोर में 6.8, मनिका में 6, गढ़वा में 6.5 और ठेठईटांगर में 2.2 मिलीमीटर बारिश हुई. वहीं सबसे खराब स्थित चतरा और धनबाद जिले की है, जहां अब तक 75 प्रतिशत से भी कम बारिश हुई. बोकारो में सामान्य से 55 प्रतिशत, जमशेदपुर में 57, गिरिडीह में 65, जामताड़ा में 66, लातेहार में 67 और सरायकेला में 62 प्रतिशत से कम बारिश हुई.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)