Weather Today in Jharkhand: बंगाल की खाड़ी में बने साइक्लोनिक सर्कुलेशन के आगे बढ़ने और इसकी ऊंचाई कम होने की वजह से 15 सितंबर को झारखंड के कई जिलों में झमाझम बारिश हो रही है. अगले 24 घंटे के दौरान अधिकतम तापमान में 3-4 डिग्री की गिरावट होगी.  मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद के अनुसार मानसून रेखा भी जमशेदपुर से होकर गुजर रही है, जिसका असर भी राज्य में आने वाले दिनों में दिखेगा. इससे 19 सितंबर तक बारिश होती रहेगी.


इन जिलों में बारिश के आसार


मौसम विभाग ने रांची, बोकारो, खूंटी, लोहरदगा, गुमला, गढ़वा, पलामू, कोडरमा, गिरिडीह और धनबाद को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. गुरुवार को दिन भर रुक-रुककर बारिश होती रही. वहीं 16 सितंबर को राज्य के कई स्थानों पर गर्जन के साथ मध्यम दर्जे की बारिश होगी. वहीं 17 और 18 को राज्य के कुछ स्थानों पर सामान्य बारिश होगी. 1 जून से अभी तक झारखंड में 913.4 मिमी बारिश होनी थी, पर अबतक 602.4 मिलीमीटर बारिश हुई है. आने वाले दिनों में होने वाली बारिश से यह कमी पूरी हो सकती है.


गढ़वा में हुई सबसे ज्यादा बारिश


अभिषेक आनंद के अनुसार राज्य के कई हिस्सों में 18 सितंबर के बाद फिर बारिश हो सकती है. पूरे सितंबर में कुछ दिनों के अंतराल पर बारिश होने की संभावना है. वहीं पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक गढ़वा में 77.2 मिमी बारिश हुई है. बता दें कि, बीकानेर से साइक्लोनिक सर्कुलेशन जमशेदपुर होते हुए आगे बढ़ रहा है. वहीं एक अन्य सर्कुलेशन राजस्थान से उत्तर प्रदेश व मध्य प्रदेश होते हुए झारखंड को पार कर रहा है. इन दोनों साइक्लोनिक सर्कुलेशन व निम्न दबाव के असर से रांची और आसपास के क्षेत्र में बादल छाये हुए हैं और बारिश हो रही है.


यह भी पढ़ें- Lok Sabha Elections 2024: बुलावा आया तो फिर BJP में शामिल हो जाएंगे सरयू राय, लेकिन बन्ना गुप्ता पर साधते रहेंगे निशाना