(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Jharkhand Weather Update: झारखंड में एक बार फिर सक्रिय हुआ मानसून, अगले दो दिनों में भारी बारिश के आसार
Jharkhand Weather Forecast: मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि, 19 जुलाई के बाद मानसून फिर सक्रिय होगा. इससे आने वाले दिनों में अच्छी बारिश होने का अनुमान है.
Jharkhand News: झारखंड में एक बार फिर मानसून सक्रिय हुआ है. शनिवार से शुरू हुआ बारिश का सिलसिला रुक-रुककर जारी है. राजधानी रांची सहित प्रदेश के कई जिलों में पिछले 24 घंटे में मानसून की बारिश हुई है. मौसम विभाग का कहना है कि पूरे राज्य में औसत 20 मिमी बारिश दर्ज की गई है. जुलाई महीने में एक दिन में यह सामान्य से 10 मिमी ज्यादा बारिश है. मौसम विभाग के अनुसार 17 जुलाई के बाद दो दिन के लिए मानसून हल्का पड़ सकता है, लेकिन इसके बाद राज्य में फिर भारी बारिश होने का अनुमान है.
मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिम बंगाल के गांगेय क्षेत्र और उड़ीसा के ऊपर बना साईक्लोनिक सर्कुलेशन अब व्यापक होकर निम्न दबाब क्षेत्र में परिवर्तित हो गया है. वहीं 19 के बाद ये झारखंड के उपर से गुजरेगा, जिससे झारखंड में अच्छी बारिश होगी. मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि, 19 जुलाई के बाद मानसून फिर सक्रिय होगा. इससे आने वाले दिनों में अच्छी बारिश होने का अनुमान है.
किसानों को बारिश का इंतजार
गौरतलब है कि, 18 जून को तकरीबन एक सप्ताह की देरी से झारखंड में मानसून ने दस्तक दी थी. तब संथाल परगना के साहिबगंज सहित आसपास के जिलों में अच्छी बारिश दर्ज की गई थी. कोल्हान और पलामू प्रमंडल में भी बारिश हुई, लेकिन यह पर्याप्त नहीं था. बीच-बीच में छिटुपट बारिश होती रही. वहीं अब 19 जुलाई से मानसून के दोबारा सक्रिय होने का पूर्वानुमान है. किसानों को उम्मीद है कि 19 जुलाई से होने वाली बारिश में खेतों में रोपनी का काम पूरा हो सकेगा. बता दें कि, पिछले साल मानसून की कमी से खेती नहीं हो पाई थी. बता दें कि, झारखंड में एक जून से लेकर 15 जुलाई के बीच सामान्य से 46 प्रतिशत कम बारिश हुई है.