(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Jharkhand Weather Today: झारखंड के रांची समेत इन जिलों में आज गिरेंगे ओले, 50 KMPH की रफ्तार से चलेंगी तेज हवाएं
Jharkhand: मौसम विभाग के मुताबिक, बादलों का एक समूह झारखंड की ओर बढ़ रहा है. इसके चलते आज रांची, खूंटी, रामगढ़, बोकारो, दुमका, धनबाद और गिरडीह में ओले गिरने की संभावना है.
WeatherToday In Jharkhand: झारखंड (Jharkhand) में गुरुवार को हुई बारिश के प्रदेश के मौसम में बदलाव आया है. प्रदेश के रांची (Ranchi ) समेत कई जिलों तेज आंधी के साथ बारिश हुई. आने वाली 20 तारीख तक प्रदेश में ऐसी ही स्थिति रहेगी. यानी आने वाले कुछ दिन प्रदेश में आंधी और बारिश का दौर जारी रहेगा. मौसम विभाग (IMD) ने प्रदेश में 20 मार्च तक के लिए यलो अलर्ट जारी किया है.
इस दौरान यहां बादल छाए रहेंगे. साथ ही मौसम विभाग ने प्रदेश में 20 तारीख तक तेज आंधी और बादल गरजने के साथ हल्की और मध्यम स्तर की बारिश की भी संभावना जताई है. 40 से 50 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चलेंगीं. गुरुवार को हुई बारिश के बाद प्रदेश के तापमान में तीन डिग्री गिरा है. वहीं रजधानी रांची के ताममान में भी तीन डिग्री की गिरावट दर्ज की गई. यहां का अधिकतम तापमान 33.8 से गिरकर 30.8 पहुंच गया.
आंधी और बारिश में दो लोगों की गई जान
मौसम विभाग के मुताबिक, बादलों का एक समूह प्रदेश की ओर बढ़ रहा है. इसके चलते आज रांची, खूंटी, रामगढ़, बोकारो, दुमका, धनबाद और गिरडीह में ओले गिरने की संभावना है. वहीं प्रदेश में बीते कल हुई आंधी और बारिश की वजह से दर्जनों पेड़ टूट गए. इतना ही नहीं राजधानी रांची समेत यहां के कई इलाकों में घंटो बिजली गुल रही. बारिश के चलते देर रात बिजली आपूर्ति को बहाल किया जा सका. इतना ही नहीं इस बारिश के चलते दो लोगों की जान चली गई. रांची में आंधी और बारिश के दौरान यहां के एक इलाके में एक छात्रा के ऊपर ठनका गिर गया. जिससे की उसकी मौत हो गई. छात्रा का नाम रितिका मुंडा था. वहीं जमशेदपुर में बारिश के दौरान बिजली की तार गिर गई. इसमें झुलसकर एक महिला की जान चली गई.
Jamshedpur Crime News: प्रेमी को पहले पिलाई शराब और किया उसके सामने डांस, फिर कर दी गला दबाकर हत्या