Jharkhand Weather Today: रांची समेत झारखंड के इन जिलों में आज होगी जोरदार बारिश, लेकिन गर्मी ने नहीं मिलेगी राहत
Jharkhand Weather News: मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि झारखंड में इस साल मानसून भी देरी से आएगा. आमतौर पर ये देखा जाता है कि राज्य में मानसून 12 से 14 जून के बीच दस्तक देता है.
![Jharkhand Weather Today: रांची समेत झारखंड के इन जिलों में आज होगी जोरदार बारिश, लेकिन गर्मी ने नहीं मिलेगी राहत Weather Update Today 19 May Jharkhand IMD Forecast Rain Alert Palamu Ranchi Kolhan Ka Mausam Jharkhand Weather Today: रांची समेत झारखंड के इन जिलों में आज होगी जोरदार बारिश, लेकिन गर्मी ने नहीं मिलेगी राहत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/19/6ed73385f4d53217f636cb902778a6b11684473117947658_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Weather Today In Jharkhand: झारखंड (Jharkhand) में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है. हालांकि अगले 24 घटों में राज्य के कुछ इलाकों में तेज हवा चल सकती है. साथ ही हल्की बारिश हो सकती है, लेकिन इससे भी लोगों को गर्मी से रहात मिलने के आसार नहीं है. अगले पांच दिनों के दौरान संताल और रांची (Ranchi) समेत झारखंड के मध्य और दक्षिणी हिस्से में बादल छाए रह सकते हैं. संताल परगना (Santhal Pargana) को छोड़ दें तो राज्य के बाकी इलाकों में अधितम तापमान पांच डिग्री के उपर पहुंच गया है.
पलामू (Palamu) और कोल्हन (Kolhan) में अधिकतम तापमान 43 डिग्री के करीब पहुंच गया है. यहा नहीं हिट वेव जैसे हालात बन गए हैं. रांची में अधिकतम 39.9 और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. वहीं पिछले 24 घंटे में संताल परगाना में बारिश हुई है. बारिश के चलते वहां गर्मी से थोड़ी राहत मिली है. रांची में भी बुधवार की शाम तेज आंधी चली थी. साथ ही हल्की बारिश भी हुई थी. वहीं गुरुवार को एक बार फिर तीखी धूप देखने को मिली और लू भी चली. लू चलने से लोगों को काफी परेशानी हुई. तीखी धूप खिलने से यहां पारा फिर चढ़ गया.
इस झारखंड में देरी से आएगा मानसून
मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि झारखंड में इस साल मानसून भी देरी से आएगा. आमतौर पर ये देखा जाता है कि राज्य में मानसून 12 से 14 जून के बीच दस्तक देता है. लेकिन इस बार राज्य में मानसून छह दिनों की देरी से 21 जून आएगा. केरल में भी मौसम विभाग ने चार दिन की देरी से मानसून आने का अनुमान जताया है. मौसम विभाग ने कहा है कि देरी से मानसून का आना कोई चिंता की बात नहीं है. बस औसत से कम बरसात न हो. बता दें की पिछले साल झारखंड में कम बारिश हुई थी. इसके चलते राज्य के 22 जिलों के 226 प्रखंडों को सूखाग्रस्त घोषित किया गया था.
Jharkhand Land Scam: जेल में बंद IAS छवि रंजन की पत्नी-बच्चों से होगी मुलाकात? इस दिन आएगा फैसला
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)