Jharkahnd Weather: मॉनसून की बारिश कम होते ही झारखंड में तापमान एक बार फिर बढ़ने लगा है. मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक राजधानी रांची का तापमान बीते चार दिनों में नौ डिग्री तक बढ़ा है. रांची सहित दूसरे जिलों में भी लगातार तापमान बढ़ रहा है. संताल परगना समेत राज्य के कुछ हिस्सों में बारिश होने के बावजूद मौसम साफ होने के बाद दोपहर के समय में गर्मी का अहसास हो रहा है.
हालांकि, तापमान में बढ़ोत्तरी होने के साथ राज्य के कई हिस्सों में बारिश भी हो रही है, लेकिन यह बारिश उमस बढ़ा रही है. मौसम विभाग के अनुसार राज्य में मानसून पांच जुलाई तक कुछ कम हो जाएगा. इस दौरान राजधानी समेत राज्य के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है. इस दौरान होने वाली बारिश बहुत ज्यादा राहत नहीं देगी. मौसम विभाग ने कहा है कि, बढ़ती गर्मी की वजह से लोकल स्तर पर बनने वाले बादलों की वजह से बारिश होगी. मॉनसून वाली बारिश के लिए इंतजार करना होगा.
ये दो जिले रहे सबसे गर्म
बता दें कि, झारखंड में इन दिनों मॉनसून में कमी देखी जा रही है. वहीं मौसम विभाग की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में जमशेदपुर और मेदिनीनगर दो ऐसे इलाके हैं जो सबसे ज्यादा गर्म रहे हैं. जमशेदपुर का अधिकतम तापमान 36.6 डिग्री और मेदिनीनगर का तापमान 35.0 डिग्री रहा. बात करें राजधानी रांची की तो यहां 28 जून से एक जुलाई के बीच तापमान नौ डिग्री तक बढ़ा है. 28 जून को रांची का अधिकतम तापमान 24.4 डिग्री था जो एक जुलाई को 33.0 डिग्री पर पहुंच गया.
वहीं 28 जून को राजधानी में सामान्य से छह डिग्री नीचे अधिकतम तापमान अब सामान्य से ढाई डिग्री अधिक हो गया है. मौसम विभाग के अनुसार राज्य में कहीं-कहीं हल्के बारिश के आसार होने के कारण अधिकतम तापमान में अब बड़े बदलाव का अनुमान नहीं है. मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद के मुताबिक पांच जुलाई के बाद मानसून फिर सक्रिय हो सकता है.