(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Sahibganj Water Logging: साहिबगंज में दो दिन की बारिश से बाढ़ जैसे हालात, लोगों ने की प्रशासन से ये अपील
Jharkhand Weather: झारखंड में बने लो प्रेशर की वजह से रांची सहित आसपास के जिलों में गुरुवार को झमाझम बारिश हुई. साहिबगंज में बारिश से शहर के हालात बिगड़ गए और पूरा शहर जलमग्न हो गया.
Today Weather in Jharkhand: झारखंड में लगातार दो दिनों से झमाझम बारिश हो रही है. ऐसे में साहिबगंज शहर पूरा जलमग्न हो गया है. मूसलाधार बारिश से शहर के सड़क, दुकान, घर, स्कूल सहित दर्जनों मुहल्लों में पानी घुस गया है. रेल लाइन लाइन में बने ब्रिज के ऊपर से पानी बह रहा है. लोगों का इस ब्रिज के नीचे से आना जाना बंद हो गया है. लोग शहर में हुए जलभराव से परेशान हैं. बता दें कि, गंगा नदी के आस पास साहिबगंज शहर भी बसा हुआ है. जबकि दूसरी ओर चारो तरफ पहाड़ है. इससे थोड़ी भी बारिश होने से शहर में जलभराव हो जाता है. ऐसी स्थिति में बाढ़ जैसा माहौल हो जाता है.
वहीं लोगों ने बताया कि, साहिबगंज में जब भी बारिश होती है शहर का हाल बेहाल हो जाता है. ऐसे में सरकार द्वारा या जिला प्रशासन के द्वारा ठोस कदम उठाकर जाम से निजात दिलाया जाना चाहिए. साथ ही शहर में जलभराव की समस्या को लेकर भी कुछ करना चाहिए. क्योंकि जब भी बारिश होती है साहिबगंज में यह समस्या हो जाती है. वहीं कई दुकानदारों ने यह भी बताया कि जब भी बारिश होती है तब हम लोगों को लाखों का नुकसान हो जाता है. वहीं जिला प्रशासन से जनता अपील भी करती है कि, शहर को जलभराव की समस्या से बचाया जाए.
रांची में बारिश से हाल बेहाल
बता दें कि, झारखंड में बने लो प्रेशर की वजह से रांची सहित आसपास के जिलों में गुरुवार को झमाझम बारिश हुई. रांची में करीब एक घंटे में सिर्फ 1.4 मिमी बारिश हुई, लेकिन इससे शहर के हालात बिगड़ गए. सड़कें तालाब जैसी हो गईं. मौसम विज्ञान केंद्र रांची के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि अगले दो दिनों में दुमका, गोड्डा, पाकुड़, साहिबगंज, गढ़वा, पलामू और लातेहार में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है. वहीं, राज्य के पश्चिमी और उत्तरी भागों में भारी बारिश हो सकती है. कई जगहों पर मेघ गर्जन और वज्रपात की भी संभावना है.
ये भी पढ़ें: Jharkhand: जन्म के तीसरे दिन बच्ची की मौत, गुस्साए परिजनों ने डॉक्टर को पीटा, नाराज डॉक्टरों ने काम किया बंद