Jharkhand Weather: झारखंड में लगातार मानसून आगे बढ़ रहा है. वहीं 24 जून से पूरे राज्य में इसका असर दिखने लगेगा. मौसम विभाग ने राज्य के ज्यादातर हिस्सों में 24, 25 और 26 जून को बारिश होने की उम्मीद जताई है. ऐसे में 24 घंटे में पूरे झारखंड में मानसून के बादल पहुंचने की उम्मीद है, जिससे झारखंड में बारिश हो सकती है. मौसम वैज्ञानिक डॉ अभिषेक आनंद ने बताया कि झारखंड में 23 जून को भी कई जगहों पर बादल छाये रहने व वज्रपात होने की संभावना है. 


वहीं संताल परगना, हजारीबाग, गढ़वा व पलामू में अच्छी बारिश हो रही है. 24 घंटे में हजारीबाग में सबसे अधिक 98.5 मिमी बारिश हुई है. 23 जून यानी आज से 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं भी चलने की उम्मीद है. रांची का अधिकतम तापमान गुरुवार को 35.6 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि जमशेदपुर का अधिकतम तापमान 39.8 डिग्री सेल्सियस रहा.


बारिश से लोगों को मिली राहत


वहीं जमशेदपुर में गुरुवार को दोपहर ढाई बजे के बाद एक घंटे झमाझम बारिश हुई. मौसम विभाग के अनुसार यहां रात 8.30 बजे तक कुल 17.6 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई. इससे लोगों ने काफी राहत महसूस की. वहीं सुबह से दोपहर दो बजे तक लोगों को गर्मी ने खूब परेशान किया. बता दें कि, गुरुवार को 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चली. हालांकि, गुरुवार को इस हवा में किसी प्रकार के नुकसान होने की कोई खबर नहीं है. 


28 जून तक पूरे राज्य में बारिश


गुरुवार को शहर का अधिकतम तापमान 39.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से पांच डिग्री सेल्सियस अधिक था. वहीं रात का तापमान 28.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस अधिक था. मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को भी गरज के साथ बारिश होने के आसार हैं. 28 जून तक शहर का पारा गिर कर 32 डिग्री तक सेल्सियस होने की उम्मीद है. 28 जून तक हर दिन बारिश के आसार हैं.




ये भी पढ़ें:- Jharkhand Politics: 'जिस राज्य का CM 12 बजे जगे, उसे सत्ता...', पूर्व सीएम रघुवर दास का हेमंत सोरेन पर तंज