Jharkhand Weather: बंगाल की खाड़ी में बन रहे चक्रवात का झारखंड में होगा असर, रांची समेत पूरे राज्य में होगी झमाझम बारिश
Weather Today In Jharkhand: मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में एक चक्रवात बन रहा है इसका असर दिखेगा. झारखंड में मानसून प्रवेश करने के बाद से ही राज्य के कई जिलों के तापमान में गिरावट आयी है.
![Jharkhand Weather: बंगाल की खाड़ी में बन रहे चक्रवात का झारखंड में होगा असर, रांची समेत पूरे राज्य में होगी झमाझम बारिश Weather Update Today 24 June Jharkhand IMD Forecast Rain Ranchi Latehar Chaibasa Ka Mausam Jharkhand Weather: बंगाल की खाड़ी में बन रहे चक्रवात का झारखंड में होगा असर, रांची समेत पूरे राज्य में होगी झमाझम बारिश](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/24/fcd00fe016deec8c3f38dea7b6a7788b1687602660942489_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jharkhand Weather: झारखंड में मानसून लगभग पूरी तरह फैल गया है. उत्तर पश्चिमी भाग के कुछ क्षेत्रों को छोड़कर राज्य के कई हिस्सों में मानसून का असर भी दिखने लगा है. मौसम विभाग ने 25 और 26 जून को पलामू और राज्य के दक्षिणी और इससे सटे मध्य भागों में बारिश की संभावना जाहिर की है. पिछले 24 घंटे में राज्य के कई हिस्सों में बारिश हुई है.
राजधानी रांची में मौसम ने अपना मिजाज बदला है, लेकिन अब तक तेज बारिश नहीं हुई. रांची में अब भी गर्मी सता रही है. आसमान में बादल छाए हुए हैं, कई बार हल्की बारिश भी हुई, लेकिन अबतक राजधानी रांची तेज बारिश का इंतजार कर रही है. मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि अगले 24 घंटे में रांची सहित कई इलाकों मे तेज बारिश हो सकती है. अगले पांच दिनों के दौरान प्रदेश के सभी हिस्सों में बारिश होने की संभावना है.
इन जगहों पर इतनी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान सबसे अधिक बारिश लातेहार में हुई है. चंदवा में 65.0 मिमी बारिश हुई है. राज्य के जिन हिस्सों में बारिश हुई है उनमें गढ़वा 56.5 मिलीमीटर, चाईबासा 31.2 मिमी, गुमला बिशुनपुर में 30.0, रांची के खलारी में 28.4, जमशेदपुर 17.6, लोहरदगा 16.2, देवघर 11.0, बरकागांव 15.0, चक्रधरपुर 13.2, भरनो में 14.2 मिमी बारिश हुई. अब भी राज्य के कई हिस्सो में बारिश हो रही है.
बंगाल की खाड़ी का असर
मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में एक चक्रवात बन रहा है इसका असर दिखेगा. झारखंड में मानसून प्रवेश करने के बाद से ही राज्य के कई जिलों के तापमान में गिरावट आयी है. बारिश के बाद अधिकतम तापमान चार से पांच डिग्री सेसि में गिरावट आने की संभावना है. 24 जून को कई स्थानों पर गर्जन और वज्रपात होगा. इसकी चेतावनी के साथ ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)